अजमेर जिले के पीसांगन थाना क्षेत्र में हुए गर्भवती महिला की हत्या के सनसनीखेज मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. आरोपी कोई और नहीं बल्कि महिला का पति निकला, जिसने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर इस घिनौनी वारदात को अंजाम दिया.
मृतका शोभा देवी के पिता ने 15 अप्रैल को पुलिस में शिकायत दी थी कि उनकी बेटी की हत्या की गई है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को समझते हुए जांच शुरू की और जल्द ही सच्चाई सामने आ गई. जांच में सामने आया कि पति शिवजी और रेखा के बीच प्रेम संबंध थे. पत्नी शोभा इस रिश्ते के आड़े आ रही थी, इसलिए दोनों ने मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई.
पति ने प्रेमिका के साथ मिलकर की पत्नी की हत्या
पुलिस के अनुसार, शिवजी ने साफी से अपनी गर्भवती पत्नी का गला घोंट दिया और रेखा ने उसका साथ दिया. इस अपराध के बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया. रेखा को जेल भेज दिया गया है, जबकि शिवजी को दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है.
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया
इस हत्या ने न सिर्फ एक महिला की जान ली, बल्कि दो मासूम बेटियों को अनाथ कर दिया. अब उन बच्चियों का भविष्य अधर में लटक गया है. पीसांगन इलाके में इस हत्याकांड से गहरा शोक है