Left Banner
Right Banner

महिला की इज्जत बचाने बीच में आ गए पति और सास, संबंध बनाने के लिए धमका रहा था वनकर्मी..

देवास जिले में दूरस्थ अंचल के हरणगांव थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महिला को धमकाते हुए वनकर्मी ने अवैध संबंध का दवाब बनाया। महिला के पति से झूमाझटकी की और बीचबचाव करने आई सास के साथ मारपीट की गई। मामले को लेकर जब परिवार के लोग व ग्रामीण पुलिस थाने पहुंचे तो मारपीट संबंधी आवेदन लिया गया।

बाद में जब दूसरा आवेदन छेड़छाड़ संबंधी दिया गया तो उस पर ध्यान नहीं दिया गया। इससे नाराज ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया और बाद में हरणगांव कुसमानिया मार्ग पर बैठकर करीब 2 घंटे तक रास्ता जाम किया। घटना रविवार रात की है जिसमें रात करीब 12:30 बजे आरोपित वनकर्मी शशिकांत जाटव के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया।

कई बार महिला को कर चुका है अश्लील इशारे

ग्रामीणों द्वारा विरोध प्रदर्शन और रास्ता जाम करने की सूचना के चलते एसडीओपी खातेगांव आदित्य तिवारी, खिवनी अभ्यारण्य के अधीक्षक विकास माहोरे, रेंजर भीम सिंह आदि भी मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपित वनकर्मी शशिकांत के विरुद्ध बीएनएस की धारा 75, 79, 115(2), 351(3) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। पीड़िता के अनुसार आरोपित पूर्व में कई बार अश्लील इशारे कर चुका है।

महिला व परिवार ने कर लिया था वन भूमि पर कब्जा, दो केस दर्ज…

महिला उसके परिवार द्वारा अपने खेत के पास वन भूमि की जमीन पर कब्जा कर लिया था। इस मामले में समझाइश देने के साथ ही महिला के पति पर वन विभाग ने वन अधिनियम के तहत केस शनिवार को दर्ज किया था। बाद में अगले दिन रविवार को महिला ने पुलिस थाने पहुंचकर प्रकरण दर्ज करवाया।

वहीं इसी मामले में आरोपित वनकर्मी ने भी पुलिस थाने में महिला सहित उसके पति व कुछ अन्य सदस्यों पर रविवार देररात केस दर्ज करवाया है। वनकर्मी शशिकांत के साथ महिला के पति ने मारपीट भी की थी। पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा, मारपीट व अन्य धाराओं में कायमी की है।

Advertisements
Advertisement