पति-बेटा जेल में हैं, तुम्हें मारना मुश्किल नहीं… पूर्व मंत्री बीमा भारती को मिली धमकी; 10 लाख की मांगी रंगदारी

बिहार के पूर्णिया जिले के रुपौली विधानसभा की पूर्व विधायक बीमा भारती एक बार फिर सुर्खियों में हैं. बीमा भारती को किसी अनजान शख्स ने फोन कर जान से मारने की धमकी दी हैं. वहीं धमकी देने वाले ने जान बख्श ने के एवज में 10 लाख की रंगदारी मांगी हैं. इसको लेकर पूर्व मंत्री बीमा भारती ने पटना फुलवारी शरीफ थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया हैं. पूरे मामले को लेकर बीमा भारती ने बताया कि उनके नंबर शनिवार को एक नंबर से कॉल आई थी.

Advertisement

मगर व्यस्त होने की वजह से वह कॉल उठा नहीं सकीं थी. फिर उनके भाई अशोक भारती के मोबाइल पर फोन आया और कॉल करने वाले ने भद्दी-भद्दी गाली देना शुरू कर दिया. इस दौरान उसने गोली मारने की धमकी दी. वहीं, 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी.बीमा भारती ने बताया कि उन्होंने पहले इसे सीरियस नहीं लिया था, मगर फिर सुबह मेरे नंबर पर फिर कॉल आया और कहा गया कि ज्यादा उड़ो मत, पति-बेटा जेल में हैं कोई बचाएगा नहीं, गोली मार देंगे.

10 लाख की मांगी रंगदारी

बीमा भारती ने बताया कि उन्होंने गाली देने का कारण पूछा तो वह और ज्यादा गाली देने लगा था. इसके बाद उसने जल्द से जल्द 10 लाख का इंतजाम करने को कहा. धमकी देने वाले ने कहा कि 10 लाख दो तो तुम्हारी जान बख्श देंगे. उन्होंने बताया कि फोन करने वाले के आसपास से 3-4 लोगों की आवाज आ रही थी, जो थ्री नट, रिवॉल्वर की बात कह रहे थे. पूर्व मंत्री का कहना है कि सरकार ने उनका हाउस गार्ड और बॉडीगार्ड भी वापस ले लिया हैं, उनके साथ कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती हैं.

जांच में जुटी पुलिस

घटना के बाद पूर्व मंत्री बीमा भारती ने थाने में लिखित आवेदन दिया हैं. वहीं, आवेदन पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल आरोपी का मोबाइल नंबर बंद है. बता दे कि पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को भी इससे पहले जान से मारने की धमकी मिली थी, जो मामला काफी सुर्खियों में रहा था. वहीं अब बीमा भारती को मिली धमकी जिले में चर्चा का विषय बना गई है. अभी कुछ महीने पहले ही बीमा भारती के घर मे भीषण चोरी हुई थी, जिसका अब तक कोई पता नहीं चला हैं.

पति और बेटा जेल में

पूर्णिया के भवानीपुर के चर्चित व्यवसायी गोपाल यादुका हत्याकांड मामले में बीमा भारती के पति अवधेश मंडल और बेटा राजा मंडल जेल में बंद हैं. पुलिस के मुताबिक, हत्याकांड में शूटरों को इन्हीं के द्वारा हायर किया गया था. उस वक्त गोपाल यादुका हत्याकांड राजनीतिक मुद्दा बन गया था. सत्ता पक्ष इसको लेकर राजद पर हमलावर थी, तो वही राजद ने एक अति पिछड़ा महिला को परेशान करने का मुद्दा बनाया था.

लगातार 4 बार बिधायक रही बीमा

बता दे कि बीमा भारती सन 2000 निर्दलीय चुनाव जीतकर पहली बार रुपौली की विधायक बनी थी. फिर वे राजद में शामिल हो गई थी. 2010 में बीमा भारती ने जदयू का दामन थाम लिया था और लगातार रुपौली से 4 बार विधायक रही. 2024 में जदयू से इस्तीफा देकर राजद की टिकट पर पूर्णियां से लोकसभा चुनाव लड़ी, लेकिन हार का सामना करना पड़ा. वही दोबारा रुपौली में हुए उपचुनाव में राजद के टिकट पर चुनाव लड़ी, मगर निर्दलीय प्रत्याशी शंकर सिंह के हाथों पराजित हो गई थी.

Advertisements