उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र से प्रेम-प्रसंग का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, 6 बच्चों की मां अपने से आधी उम्र के अपने भांजे के साथ फरार हो गई. महिला का पति हसीन अहमद अपने बच्चों के साथ एसपी से मिलने पहुंचा. पीड़ित पति ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी अपने आशिक के साथ 20 हजार रुपए कैश और जेवर लेकर फरार हो गई. पीड़ित ने पत्नी और भांजे के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है. उसने पुलिस से मदद की अपील की है
पीड़ित पति ने एसपी दीपक भूकर से न्याय की गुहार लगाई है. एसपी दीपक भूकर ने सीओ सिटी सोनम सिंह को पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. सीओ सिटी सोनम सिंह ने बताया की पूरे मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र के उम्मीदों के शहर का रहने वाला हसीन अहमद अपने 6 बच्चों के साथ एसपी ऑफिस पहुंचा. पीड़ित पति ने अपने बच्चों के साथ उन्नाव एसपी दीपक भूकर से मुलाकात की. एसपी दीपक से मिलकर पीड़ित पति ने आरोप लगाया की बीती 4 मई को उसका भांजा छोटू उर्फ दिलशाद उसकी 42 वर्षीय पत्नी को अपने साथ बहला फुसलाकर ले गया है.
भांजे के साथ फरार हो गई पत्नी
पीड़ित पति ने आरोप लगाते हुए कहा की पत्नी अपने साथ 20 हजार रुपए कैश और जेवर लेकर फरार हो गई. पीड़ित पति हसीन ने आरोप लगाया कि उसका भांजा पहले से शादीशुदा है और अपनी पत्नी को मारपीट कर भगा चुका है. पीड़ित पति ने आरोप लगाया कि भांजा दिलशाद अब उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहा है. पीड़ित पति हसीन ने बताया की उसकी पत्नी जो 6 बच्चों की मां है, मेरे भांजे के साथ भाग गई है, पति ने आरोप लगाया की पत्नी जेवर भी साथ ले गई है. सीओ सिटी सोनम सिंह ने बताया की तहरीर के आधार पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.