उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में रेलवे ट्रैक पर दो साल के मासूम बच्चे के साथ सेल्फी और रील बना रहे पति-पत्नी को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ी. पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रेन ने उन्हें जबरदस्त टक्कर मार दी और मौके पर ही तीनों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तीनों के शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.
मृतकों की पहचान 30 वर्षीय मोहम्मद अहमद की 24 वर्षीय पत्नी नजमीन और 2 साल के मासूम बच्चे अकरम के तौर पर हुई है. यह परिवार मेला देखकर वापस ट्रेन पकड़ने के लिए ओयल रेलवे स्टेशन की आया. उसी दौरान रेलवे ट्रैक पर बने ब्रिज के पास वह अपनी पत्नी और 2 साल के मासूम बच्चे के साथ सेल्फी के साथ रील बनाने लगा. उसी दौरान पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रेन ने तीनों को जबरदस्त टक्कर मार दी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
सेल्फी लेने के चक्कर में गई पति-पत्नी और मासूम की जान
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मृतकों के परिजनों की इसकी सूचना दी. इस मामले पर एडिशनल एसपी ईस्ट पवन गौतम ने बताया कि पति-पत्नी और उनका 2 साल का बच्चा था. इनकी ट्रेन से कटकर मौत हो गई. इस दर्दनाक घटना के बाद मृतकों के परिजनों में मातम पसर गया.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
मृतक सीतापुर के थाना लहरपुर के निवासी हैं यहां हर गांव में मेला देखने आए थे. रेलवे ट्रैक पर पुलिया पर ये लोग सेल्फी ले रहे थे. तभी अचानक ट्रेन आई हादसा हो गया. स्थानीय लोगों से पूछताछ में ऐसा पता चला. मामले की गहराई से जांच की जा रही है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.