उत्तर प्रदेश के कानपुर में दंपत्ति के बीच हुई छीनाझपटी में दो साल के मासूम की जमीन पर गिरकर मौत हो गई. वहीं, ससुरालवालों ने पति पर मासूम की हत्या का आरोप लगाया है. मासूम की मौत के बाद घर में मातम छा गया. फिलहाल, पुलिस ने बच्चे का पोस्टमार्टम करवाया है और पूरे मामले की जांच कर रही है. पति के परिजन इसको हादसा बता रहे है. वहीं, पत्नी के परिजन इसको हत्या बता कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
कानपुर के सिद्धार्थनगर निवासी मनोज की शादी तीन साल पहले दीक्षा से हुई थी. दोनों के दो साल का बेटा था जिसका नाम उन्होंने स्वास्तिक रखा था. मनोज के पिता रामबाबू के अनुसार, शादी के बाद से ही दीक्षा अक्सर मायके जाने की जिद किया करती थी, जिसकी वजह से पति पत्नी में अक्सर विवाद होता था.
स्वास्तिक के दिल में बचपन से छेद था जिसका इलाज चल रहा था. गुरुवार को स्वास्तिक को बुखार आया तो पति पत्नी उसको लेकर डॉक्टर के पास गए थे. वहां से लौटने के बाद दीक्षा मायके जाने की जिद करने लगी. इस पर दोनों में विवाद हुआ और छीनाझपटी में स्वास्तिक जमीन पर गिर गया और उसके सर पर चोट आ गई. परिजन स्वास्तिक को लेकर निजी अस्पताल लेकर गए और देर रात उसकी मौत हो गई.
इलाज में देरी का आरोप
वहीं, दीक्षा के परिजनों ने मनोज के ऊपर बच्चे को पटककर हत्या करने का आरोप लगाया है. परिजनों का आरोप है कि बच्चे का इलाज कराने से मनोज तंग आ गया था और इसीलिए उसने बच्चे को जमीन पर पटककर उसकी हत्या कर डाली. दीक्षा के ससुरालवालों ने यह भी आरोप लगाया है कि मनोज ने बच्चे के इलाज देर की. अगर समय पर इलाज मिल जाता तो उसकी जान बचाई जा सकती थी. फिलहाल, पुलिस का कहना है कि बच्चे का पोस्टमार्टम कर दिया गया है और तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.