तलाक से नाराज पति ने पत्नी को सरेआम मारी गोली, CCTV में कैद हुई वारदात

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी का पीछा कर उसे सरेराह गोली मार दी। घटना शाहपुर थाना क्षेत्र की है और पूरी वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच लंबे समय से तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा था। पत्नी कोर्ट में पेशी के लिए नहीं आती थी, जिससे नाराज होकर पति ने इस कदम को अंजाम दिया।

जानकारी के अनुसार, मृतका ममता चौहान और उसके पति विश्वकर्मा चौहान की शादी 15 साल पहले हुई थी। दोनों की एक 13 साल की बेटी भी है। समय के साथ दोनों के रिश्तों में खटास आ गई और 14 महीने पहले ममता अपनी बेटी के साथ अलग रहने लगी थी। पति विदेश नौकरी करना चाहता था, लेकिन तलाक न होने के कारण वह बाहर नहीं जा पा रहा था। इसी वजह से विवाद बढ़ता गया।

बुधवार रात ममता जब काम से लौटकर बाजार गई, तो पति ने उसका पीछा किया। दुकान से बाहर निकलते ही दोनों में बहस हो गई और गुस्से में पति ने उस पर फायरिंग कर दी। गोली लगने से ममता वहीं गिर गई और थोड़ी देर में उसकी मौत हो गई। वारदात के बाद आरोपी भागा नहीं, बल्कि लाश के पास ही खड़ा रहा। बाद में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

इस घटना में सबसे बड़ा झटका दंपति की 13 साल की बेटी को लगा है। उसी ने अपने पिता के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करवाया है। परिजनों और पड़ोसियों का कहना है कि दोनों के बीच लगातार झगड़े होते थे। दोनों एक-दूसरे पर अवैध संबंधों के आरोप भी लगाते थे। पति का आरोप था कि पत्नी उससे गुजारा भत्ता और पैसों की डिमांड करती थी।

तीन दिन तक रेकी करने के बाद पति ने पत्नी की हत्या कर दी। इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है। फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है और मामले की जांच जारी है।

Advertisements
Advertisement