‘चरित्र संदेह’ में हैवान बना पति, कुल्हाड़ी से की पत्नी की निर्मम हत्या

रीवा : सम्भाग के सतना जिले के मजगमा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है.एक पति ने अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया.इस जघन्य वारदात के पीछे पति का अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह बताया जा रहा है.पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी भालचंद्र गोंड अपनी पत्नी पुष्पा गोंड के चरित्र पर लगातार संदेह करता था. इसी मानसिक कुंठा और शक की आग में जलते हुए बुधवार देर रात दोनों के बीच भीषण विवाद छिड़ गया.गुस्से में बौखलाए भालचंद्र ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए अपनी पत्नी पुष्पा पर कुल्हाड़ी से कई वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ी.

 

 

सूचना मिलते ही मजगमा थाना पुलिस तत्काल हरकत में आई और बिना समय गंवाए घटनास्थल पर पहुंची.गंभीर रूप से घायल पुष्पा को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दुर्भाग्यवश इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी पति भालचंद्र गोंड को गिरफ्तार कर लिया है.साथ ही, हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है.पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच जारी है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी भालचंद्र गोंड के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है.

Advertisements