कोरबा: दर्री थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 48 जमनीपाली में शनिवार सुबह हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया, दो बच्चियों पर भी जानलेवा हमला किया. इसके बाद खुद की भी जान लेने की कोशिश की.
टेलरिंग का काम करता था व्यक्ति, शेयर मार्केट में ट्रेडिंग की चर्चा : इस घटना में पत्नी की मौत हो गई है. जबकि एक बच्ची और इस वारदात को अंजाम देने वाले व्यक्ति की हालत नाजुक बनी हुई है. क्षेत्र के पार्षद विजय साहू ने बताया कि मनोज साहू एनटीपीसी कॉलोनी से लगे मोहन टॉकीज रोड जमनीपाली में टेलरिंग का काम करता था. उसने पत्नी सतरूपा साहू की चाकू और पत्थर से वार कर हत्या कर दी है. अपनी दोनों बेटियों पर भी जानलेवा हमला कर खुद भी आत्महत्या का प्रयास किया. पार्षद ने बताया कि मनोज साहू शेयर ट्रेडिंग में पैसा लगाता ता लेकिन नुकसान होने से वह परेशान चल रहा था.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
मनोज साहू शेयर मार्केट में ट्रेडिंग का काम करता था जिसकी वजह से उस पर काफी कर्ज हो गया था. इसी से वह परेशान रहता था: विजय साहू, पार्षद
कोरबा पुलिस कर रही जांच: सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस आवश्यक कार्रवाई पूरी कर रही है. मौके पर मौजूद दर्री थाना के प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजेश तिवारी ने बताया कि अब तक की जांच में यह बात सामने आई है कि टेलरिंग का काम करने वाले मनोज ने अपनी पत्नी को चाकू और पत्थर से मौत के घाट उतारा है. दोनों बेटियों पर भी हमला किया है और खुद को भी नुकसान पहुंचाया है.