बाड़मेर : जिले के हरसाणी गांव में गुरुवार देर रात एक दिल दहलाने वाली घटना ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया. 37 वर्षीय मोइम खान ने अपनी 34 वर्षीय पत्नी रहमू की तलवार से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी. यह खौफनाक वारदात रात करीब 3 बजे उस समय हुई, जब परिवार के बाकी लोग गहरी नींद में थे. हत्या के बाद मोइम जोधपुर भागने की कोशिश में था, लेकिन पुलिस ने उसे बिच रास्ते में बस से उतारकर हिरासत में ले लिया.
पुलिस के मुताबिक, मोइम खान अपने माता-पिता और तीन बच्चों के साथ कुम्हारों की ढाणी, हरसाणी गांव में रहता था गुरुवार रात को उसके माता-पिता घर के बाहर सो रहे थे, जबकि तीनों बच्चे आंगन में, मोइम और रहमू कमरे में अकेले थे रात के सन्नाटे में मोइम ने तलवार से अपनी पत्नी की गर्दन पर वार कर उसकी जान ले ली. सुबह करीब 7 बजे जब परिवार वाले कमरे में पहुंचे, तो रहमू का रक्तरंजित शव देखकर उनके होश उड़ गए. चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी भी मौके पर पहुंचे, और देखते ही देखते गांव में सनसनी फैल गई.
पुलिस ने शव को रखवाया मोर्चरी में
घटना की सूचना मिलते ही गिराब थाना पुलिस व रामसर सीओ मानाराम गर्ग मौके पर पहुंचे. रहमू के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में शिफ्ट कर दिया गया. इस दौरान मोइम घटनास्थल से फरार हो चुका था. पुलिस ने तुरंत उसकी तलाश शुरू की और पता चला कि वह जोधपुर जाने वाली बस में सवार है. पुलिस ने फुर्ती दिखाते हुए बस को रुकवाया और मोइम को हिरासत में ले लिया.
हैरानी की बात यह है कि मोइम ने अभी तक हत्या के कारणों का खुलासा नहीं किया है. पुलिस ने रहमू के पीहर वालों को सूचित कर मौके पर बुलाया है, ताकि मामले की गहराई से जांच की जा सके. मोइम पेशे से बिल्डिंग बनाने का कारीगर है, और परिवार के साथ सामान्य जीवन जी रहा था. लेकिन इस क्रूर कृत्य ने सभी को स्तब्ध कर दिया.
वहीं इस पूरे मामले को लेकर बाड़मेर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही गिराब थाना पुलिस व सीओ रामसर मौके पर भेजा वहीं बाड़मेर से MOB व FSL टीम को भी मौके पर भेज कर घटना स्थल से साक्ष्य जुटाये है और बाड़मेर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया है.
मृतका के शव को गडरा रोड सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया है जहां पर मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है.पुलिस ने आरोपी पति को दस्तयाब कर उससे गहन पूछताछ शुरू कर दी है.