उत्तर प्रदेश के आगरा में हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां हाई हील वाली सैंडल ना दिलाने पर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया. नौबत तलाक तक पहुंच गई. आरोप है कि पत्नी अपने पति से हाई हील वाली सैंडल दिलाने की मांग करती है, पति के मना करने पर मारपीट और झगड़ा करती है. इस बीच पत्नी ने पुलिस से पति की शिकायत भी कर दी. हालांकि, पुलिस ने मामले को परिवार परामर्श केंद्र में ट्रांसफर कर दिया है.
बता दें कि आगरा के रहने वाले युवक-युवती का विवाह 2024 में हिंदू रीति रिवाज संपन्न हुआ था. युवती को बचपन से ही ऊंची हील की सैंडल पहनने का शौक है. शादी के बाद युवती ने अपने पति से हाई हील वाली सैंडल लाने की मांग की थी. कुछ दिन बाद पति अपनी पत्नी के लिए वैसी ही सैंडल ले आया. लेकिन एक दिन ऊंची हील की सैंडल पहनने से पत्नी गिर गई और उसको चोट लग गई. जिसपर पति ने हाई हील की सैंडल पहनने के लिए मना कर दिया. लेकिन युवती ने उसकी एक ना सुनी.
युवती ने पति से एक और हाई हील की सैंडल लाने की डिमांड कर दी. जब पति ने मना किया तो दोनों में बहस हो गई. आए-दिन हाई हील सैंडल को लेकर दोनों में विवाद होने लगा. बीते महीने विवाद इतना बढ़ गया कि उनमें मारपीट हो गई. गुस्साई पत्नी अपने मायके चली गई. वह पिछले 1 महीने से अपने मायके में ही रह रही है.
मामला परिवार परामर्श केंद्र में आने के बाद दोनों की काउंसलिंग की गई. परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर डॉ. सतीश खिरवार ने बताया कि कपल की 2024 में शादी हुई थी. दोनों पति-पत्नी आगरा के ही रहने वाले हैं. काउंसलिंग के दौरान पति ने कहा कि पत्नी हील वाली सैंडल पहनने की जिद करती है. एक बार दिलाया भी था मगर वो गिर गई थी और उसको चोट लग गई थी. इसलिए हील वाली सैंडल पहनने से मना किया था, लेकिन वो मानती नहीं. बकौल काउंसलर डॉ. सतीश खिरवार- फिलहाल, कपल को समझा दिया गया है. दोनों में राजीनामा करा दिया गया है.
वहीं, पत्नी ने कहा कि मैंने पति से कहा कि मुझे ऊंची एड़ी वाली सैंडल चाहिए लेकिन उन्होंने मुझे नहीं दिलाई. कहते हैं कि ज़ब पेमेंट मिल जाएगा तब दिलवा दूंगा. 8 महीने हो गए अब तक मुझे कोई सैंडल नहीं दिलाया. बार-बार कहने पर पति ने झगड़ा कर लिया और मारपीट हो गई. मैं पिछले एक महीने से मायके में रह रही हूं.