उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से एक तीन तलाक का मामला सामने आया है. महिला का आरोप है कि पति ने फोन पर तीन बार तलाक बोलकर उसे छोड़ दिया और अब दूसरी शादी करने वाला है. पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाई है.
कोखराज थाना क्षेत्र के शाखा बरीपुर गांव की रहने वाली इकतेशा सिद्दीकी की शादी 15 नवंबर 2016 को गांव के ही शाहबाज अहमद के साथ मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार हुई थी. इकतेशा का आरोप है कि शादी के एक साल बाद से ही उसका पति उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा.
पति ने पत्नी को फोन पर तीन तलाक दिया
पीड़ित इकतेशा की दो बेटियां हैं, पहली बेटी पांच साल की और दूसरी एक साल की. अपनी बेटियों के भविष्य को देखते हुए इकतेशा अपने पति की हर ज्यादती को सहती रही. इकतेशा ने बताया कि पिछले महीने उसके पति ने उसे मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया.
जब वह अपनी बेटियों के साथ मायके पहुंची, तो कुछ समय बाद शाहबाज ने उसे फोन पर तीन तलाक दे दिया. अब महिला का आरोप है कि उसका पति दूसरी शादी करने जा रहा है, जिससे उसकी और उसकी बेटियों की जिंदगी बर्बाद हो जाएगी.
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया
पीड़िता ने मुख्यमंत्री से अपील की है कि वो उसकी और उसकी बेटियों की सुरक्षा के लिए शाहबाज की दूसरी शादी रुकवाएं और उसके खिलाफ कार्रवाई करें. इस मामले पर कौशांबी के एसपी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि महिला ने कोखराज थाने में तहरीर दी है और पुलिस इस मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई करेगी.