उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां टांडा कस्बे की रहने वाली एक महिला ने अपने पति, जेठ और अन्य ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी है. महिला का आरोप है कि उससे दहेज के लिए लगातार शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना की गई. साथ ही जेठ द्वारा छेड़छाड़ किए जाने और विरोध करने पर मारपीट कर घर से निकाल दिए जाने की बात भी कही गई है. मामला गंभीर होता देख एसपी के आदेश पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
2011 में हुई थी शादी, शुरू से ही ससुराल में था तनाव
पीड़िता के अनुसार, उसका निकाह साल 2011 में कमाल अहमद नामक युवक से हुआ था. शादी के कुछ समय बाद से ही ससुर जुनेद आलम, सास आसमा खातून, जेठ बेलाल अहमद, जेठानी आफरीन बानो और ननद साजिया उस पर दो लाख रुपये दहेज लाने का दबाव बनाने लगे. पैसे न मिलने पर उसके साथ आए दिन शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ना दी जाने लगी.
महिला ने बताया कि उसके पिता ने स्थिति को संभालने की कोशिश में बड़ी मुश्किल से एक लाख रुपये की व्यवस्था कर ससुराल वालों को दिए, लेकिन इसके बावजूद उत्पीड़न नहीं रुका.
जेठ पर छेड़छाड़ का आरोप, पति ने कर ली दूसरी शादी
पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि उसका जेठ बेलाल अहमद उसके साथ कई बार छेड़छाड़ कर चुका है. जब उसने इस हरकत का विरोध किया तो ससुराल वालों ने उसे बुरी तरह पीटा और घर से निकाल दिया. इसके बाद उसके पति कमाल अहमद ने उसे तीन तलाक देकर साल 2019 में फिरदौस नाम की महिला से दूसरा निकाह कर लिया. महिला का दावा है कि दूसरी शादी के बाद पति उसे जान से मारने की धमकी देने लगा. इतना ही नहीं, ससुराल पक्ष ने उसके दोनों बच्चों को भी उससे छीन लिया और उनके संरक्षण का अधिकार अपने पास रख लिया.
थाने से लौटते समय रास्ते में हुआ जानलेवा हमला
19 फरवरी 2025 को महिला जब अलीगंज थाने में शिकायत दर्ज कराकर वापस लौट रही थी, तभी रास्ते में चार अज्ञात लोगों ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया. शोर मचाने पर हमलावर मौके से भाग निकले. इस घटना के बाद पीड़िता ने एसपी से मिलकर पूरे मामले की शिकायत की.
एसपी के आदेश पर महिला थाने में दहेज प्रताड़ना, छेड़छाड़, मारपीट, हत्या की धमकी समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी शिवांगी त्रिपाठी ने बताया कि मामला बेहद संवेदनशील है और पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.