Vayam Bharat

अमेठी: ससुराल वालों ने पूरी नहीं की दहेज की मांग तो पत्नी को दिया तीन तलाक, थाने में शिकायत दर्ज

Uttar Pradesh: अमेठी में तीन तलाक का मामला सामने आया, जहां दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने पत्नी को फोन पर तीन तलाक दे दिया. तीन तलाक के बाद पत्नी थाने पहुंची और पूरे मामले की शिकायत की जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पीड़िता का कहना है कि, उसका एक सात साल का बेटा भी है जिसकी परवरिश करने वाला कोई नही है.

Advertisement

दरअसल ये पूरा मामला जामो थाना क्षेत्र के ख़नई का पुरवा हसनपुर गांव का है.जहां की रहने वाली तबस्सुम बानो ने थाने में शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया की उसकी शादी कई साल पहले सफीक अहमद के साथ हुई थी. लेकिन शादी के बाद से ही दहेज कम मिलने का आरोप लगाकर पति उसके माता-पिता और देवर प्रताड़ित करते थे आए दिन गाली गलौज के साथ ही मारते पीटते थे. दो दिन पहले 11 नवंबर को तबस्सुम के पति सफीक ने तबस्सुम के भाई मो जावेद फोन पर तलाक दे दिया, जिसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग पीड़िता के पास है. तलाक देने के बाद पीड़िता ने पूरे मामले की शिकायत थाने में की है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

पीड़िता तबस्सुम ने कहा की, उसकी शादी सफीक के साथ हुई थी, लेकिन सफीक ने तलाक दे दिया. एक 7 साल का बेटा भी है वह चाहती है की, उसे पति के जमीन जायदाद में हिस्सा मिले. नही तो मैं अपने बच्चों को कहां से पढ़ाऊंगी- लिखाउंगी, क्योंकि मेरे माता पिता भी नहीं है, और सिर्फ एक भाई है, मैं अपने बच्चों को कहां लेकर जाउंगी.

Advertisements