कर्नाटक के बागलकोट में सांभर ठीक से न बनाने पर पति ने अपनी पत्नी को गला घोंटकर हत्या कर दी. दोनों की एक साल पहले शादी हुई थी. दोनों के बीच कई सालों से प्यार था. एक ही समुदाय से होने के कारण दोनों के परिजनों ने उनकी शादी करा दी थी. लेकिन, मामूली विवाद में पति ने पत्नी की हत्या कर दी. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी के कई और महिलाओं से संपर्क थे, जिसकी जानकारी उसकी पत्नी को हो गई. इसी विवाद के चलते हत्या को अंजाम दिया गया.
हत्या की यह घटना बागलकोट जिले के मुधोल तालुक के मुगलाखोडा गांव में घटी. मृतका साक्षीता वाल्के (19) है. हत्या का आरोपी उसका पति बीरप्पा पुजारी (21) है. साक्षीता वालके मूल रूप से बेलगावी जिले के चिक्कोडी तालुक के वडागोला गांव की रहने वाली थी. बीरप्पा पुजारी बागलकोट जिले के मुधोला तालुक के मुगलखोदा गांव के रहने वाला है. दोनों के बीच प्यार छोटी उम्र में ही शुरू हो गया था. बीरप्पा और साक्षीता का प्यार तब शुरू हुआ जब वे अपने चाचा के गृहनगर वडागोला में हाई स्कूल में पढ़ रहे थे.
एक-दूसरे से करते थे प्यार
यह जानते हुए कि दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं, उनके माता-पिता उनके प्यार के लिए सहमत हो गए और दोनों परिवारों के बुजुर्गों ने पिछले साल उनकी शादी करा दी. शादी के बाद दम्पति मुगलाखोड़ा गांव में रहने लगे. जानकारी के मुताबिक, दोनों के बीच झगड़ा 29 अप्रैल को सुबह 2 बजे शुरू हुआ. इसी बीच गुस्साए पति ने अपनी पत्नी की छाती पर बैठकर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी. पूछताछ में आरोप पति ने बताया कि झगड़ा सांभर ठीक से न बनने को लेकर हुआ था.
पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार
जानकारी मिलने परमुधोल थाना पुलिस ने घटनास्थल का दौरा कर जांच की है. आरोपी बीरप्पा को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पूछताछ के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि बीरप्पा का अवैध संबंध था. इसलिए संदेह है कि उसने अपनी पत्नी, जिससे उसने प्रेम विवाह किया था, की हत्या इस बहाने से की कि वह सांभर ठीक से नहीं पकाती थी.
कई और महिलाओं से थे संबंध
बागलकोट के एसपी अमरनाथ रेड्डी ने बताया कि पति-पत्नी एक ही समुदाय से थे. वे छोटी उम्र में ही एक दूसरे से प्यार करने लगे थे. चूंकि वे एक ही समुदाय के थे, इसलिए उनके परिजनों ने उनकी शादी करा दी. शक है कि हत्या सिर्फ इसलिए नहीं की गई क्योंकि वह खाना बनाना नहीं जानता थी, ऐसी जानकारी है कि बीरप्पा के अन्य महिलाओं के साथ अवैध संबंध थे. उसके मोबाइल फोन पर अन्य महिलाओं के साथ उसकी तस्वीरें पाई गईं. आशंका है कि इसी वजह से दोनों के बीच झगड़ा हुआ. पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं पर जांच कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या हत्या के पीछे अकेले वह ही था या कोई और भी इसमें शामिल था.