भोपाल के करोंद में युवक ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। उसकी पत्नी बच्चों के साथ अलग रहती थी। पति साथ रहने के लिए पत्नी को मनाने पहुंचा था। जब पत्नी ने साथ जाने से इनकार कर दिया तो पति ने पत्नी के किराए के कमरे में ही फांसी लगा ली।
मामले में निशातपुरा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक जितेंद्र यादव (35) पुत्र प्रकाश यादव कोकता ट्रांसपोर्ट नगर में रहता था और प्राइवेट ड्राइवरी करता था। उसकी पत्नी बीते कुछ समय से उससे अलग किराए का कमरा लेकर करोंद इलाके में दो बच्चों के साथ रह रही थी।
जितेंद्र ने कई बार उसे मनाने का प्रयास किया। पत्नी लौटने को तैयार नहीं थी। पति उसे मनाने के लिए पत्नी के घर गया। जहां पति और पत्नी के बीच मामूली कहासुनी हुई। पत्नी ने पति के साथ लौटने के लिए इनकार कर दिया।
इसके बाद पति ने फांसी लगा ली। हालांकि पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि हर एंगल पर मामले की जांच की जा रही है। पीएम के बाद शनिवार को शव परिजनों को सौंप दिया गया है।