छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में पत्नी से विवाद के बाद एक ग्रामीण ने गुस्से में घर में बंधे मवेशी को टांगी के पासा (हथौड़ानुमा हिस्से) से मार डाला। घटना कापू थाना क्षेत्र के ग्राम कपियाभौना चोट्टोपारा की है। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, आरोपी रामधनी एक्का (49 वर्ष) अपनी पत्नी विमला एक्का से घर की बकरी बेचने की बात कह रहा था। पत्नी ने बकरी बेचने से मना किया, जिससे दोनों के बीच विवाद बढ़ गया। गुस्से में आकर रामधनी ने टांगी उठाई और पत्नी पर हमला करने दौड़ा। महिला किसी तरह खेत की ओर भागकर अपनी जान बचाने में सफल रही।
पत्नी पर हमला न कर पाने से नाराज आरोपी ने घर में बंधे मवेशी पर टांगी से वार कर दिया। मवेशी के सिर पर जोरदार प्रहार से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद महिला ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया और उसे गिरफ्तार कर लिया।
ग्रामीणों के अनुसार, रामधनी अक्सर अपनी पत्नी से झगड़ा करता था। जिस मवेशी की उसने हत्या की, वह कुछ ही दिनों में बछड़े को जन्म देने वाली थी।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 351(2), 325 BNS तथा पशु क्रूरता अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, 10 और 11 के तहत अपराध दर्ज किया है। आरोपी को थाने में रखा गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।