बिहार के अररिया से दो बच्चों की मां के अपहरण का मामला सामने आया है. महिला के पति ने इस संबंध में यूपी के रहने वाले तीन लोगों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही जल्द से जल्द पत्नी को सकुशल बरामद करने की मांग की है. महिला के पति ने बताया कि आरोपी युवकों का मेरी पत्नी से अच्छा मेलजोल था. इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि वह महिला की तलाश में जुट गई है, जल्द ही मामले को सुलझा लिया जाएगा.
अररिया के पलासी थाने में दो बच्चों की मां के अपहरण होने का मामला दर्ज किया गया है. महिला के पति का आरोप है कि उसकी पत्नी का अपहरण यूपी के रायबरेली के रहने वाले एक युवक सहित तीन लोगों ने किया है. पति ने बताया कि इस मामले में सूरज कुमार, कुलदीप कुमार और गुलशन नाम के लोग शामिल है. वहीं, यह तीनों रायबरेली जिले के डालमोल थाना क्षेत्र के ठाकरैन कुकुर कट्टा कुरवा के रहने वाले हैं. तीनों आरोपी पलासी प्रखंड क्षेत्र के बरदबट्टा ईंट भट्टे पर काम करते थे.
‘घर आया करते थे आरोपी’
पुलिस की दी गई शिकायत में पति ने बताया कि वह एक महीने पहले ही मजदूरी का काम करके वापस लौटे थे. इस दौरान पति को पता चला कि उसकी गैरमौजूदगी में तीनों आरोपी उसके घर आया करते थे. पति ने बताया कि उनका मेरी पत्नी के साथ अच्छा मेलजोल था. पति ने इस संबंध में जानकारी इकट्ठा कर ही रहा था कि इसी बीच वह तीन अप्रैल को 10 बजे घर पहुंचा. पति ने देखा कि उसके दोनों बच्चे रो रहे थे. घर में उनकी मां नहीं थी.
नकदी और ज्वैलरी गायब
पति ने जब घर के अंदर जाकर पत्नी को खोजना चाहा तो उसने देखा कि घर का बक्सा खुला हुआ था. इस वक्स से 2 लाख नकदी और ज्वैलरी गायब थी. पति को ढूंढने के दौरान पति को पता चला कि उसकी पत्नी को बरदबट्टा ईंट भट्ठा में काम करने वाला सूरज कुमार अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर अपहरण करके कहीं ले गया है. पति ने बताया कि आरोपी युवक मेरा फोन भी नहीं उठा रहे हैं.
जांच में जुटी पुलिस
मामले की जानकारी देते हुए पलासी थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पति ने पत्नी के किडनैपिंग की केस दर्ज कराया है. हालांकि, पुलिस इस मामले में प्रेम प्रसंग के एंगल से भी छानबीन कर रही है.