पति बेच रहा चाय, पत्नी मना रही रंगरेलियां… चाची-भतीजे की लव स्टोरी के 3 नए वीडियो वायरल, फिर छाए सुर्खियों में

बिहार के जमुई से कुछ समय पहले चाची-भतीजे की लव स्टोरी चर्चा में आई थी. चाची ने पति को धोखा दिया और भतीजे संग भाग गई. बाद में दोनों लौटे तो पूरे गांव के सामने पति ने ही पत्नी की शादी भतीजे से करवा दी. इसके बाद बच्ची पति के पास रह रही है. जबकि, पत्नी अपने भतीजे के साथ हैदराबाद चली गई है. दोनों के तीन नए वीडियो सामने आई हैं, जिससे फिर यह केस सुर्खियों में आ गया है.

Advertisement

पटना की आयुषी (24) की शादी 2021 में जमुई के सिकरिया गांव के विशाल कुमार दूबे से हुई थी. शुरुआती दिन तो बहुत अच्छे से बीते, फिर आयुषी के तेवर बदलने लगे. उसे विशाल नहीं बल्कि भतीजा सचिन भाने लगा. दोनों में नजदीकियां बढ़ीं फिर अफेयर शुरू हो गया. विशाल को जैसे ही इसकी भनक लगी, उसने आयुषी को समझाया, मगर वो न मानी. दोनों की एक बेटी भी थी. फिर भी आयुषी सचिन के साथ ही जिंदगी बिताना चाहती थी.

Ads

पांच दिन के लिए गायब

इससे परिवार में तनाव रहने लगा. आयुषी और विशाल में आए दिन लड़ाई झगड़े होने लगी. विशाल ने फिर कोर्ट में तलाक की अर्जी डाल दी. तभी इस बीच आयुषी और सचिन पांच दिन के लिए गायब हो गए. जैसे ही वापस लौटे, उन्होंने विशाल के सामने ही मंदिर में शादी कर ली. विशाल ने भी पत्नी को सचिन को सौंप दिया. बोला- मैं बेटी को अपने पास रखूंगा. आयुषी को जिसके भी साथ रहना है रहे. मुझे इससे अब कोई मतलब नहीं. फिर आयुषी अपने नए पति सचिन के साथ हैदराबाद चली गई. इधर, विशाल चाय की दुकान चला रहा है और बेटी को पाल रहा है.

तीन वीडियो हुए वायरल

इस मामले को लोग भूल ही गए थे कि आयुषी और सचिन के तीन रोमांटिक वीडियो फिर से वायरल हुए. दोबारा मामला सुर्खियों में छा गया. सामने आए 3 वीडियो में एक वीडियो में चाची भोजपुरी गाने पर थिड़कती दिखी. बाकी दो हिंदी गाने हैं. दोनों इन तीनों रील्स में रोमांस करते दिखे हैं.

Advertisements