गोंडा: सोशल मीडिया का दौर अपने चरम पर है, लेकिन इसके साथ ही यह कई परिवारों में तनाव और टूटन का कारण भी बनता जा रहा है. हाल के दिनों में फेसबुक और इंस्टाग्राम के जरिए कई शादीशुदा महिलाओं की अनजान लोगों से दोस्ती और फिर प्यार में बदल जाने के मामले तेजी से बढ़े हैं.
ताजा मामला गोंडा जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के सरायखत्री गांव का है, जहां 45 वर्षीय सरोज नाम की महिला अपने पांच बच्चों को छोड़कर फेसबुक फ्रेंड छट्ठी राम के साथ भाग गई. सरोज के पति संतोष, जो अपने कारोबार के सिलसिले में अक्सर बाहर रहते थे, को इस बारे में तब पता चला जब मामला पुलिस तक पहुंच गया. पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया, लेकिन सरोज ने पति के साथ जाने से इनकार कर दिया.
सोशल मीडिया के बढ़ते प्रभाव से बदल रही रिश्तों की परिभाषा
ऐसा पहला मामला नहीं है जब सोशल मीडिया के जरिए शादीशुदा महिलाओं की दोस्ती किसी अजनबी से हुई हो और वह अपने परिवार को छोड़कर चली गई हो. इससे पहले पाकिस्तान की सीमा हैदर भी पबजी गेम के जरिए भारत के सचिन से दिल लगा बैठी और अपने देश को छोड़कर हिंदुस्तान आ गई. इसी तरह, इटावा में भी एक युवक की दोस्ती अमेरिकन लड़की से हुई, जो उससे मिलने के लिए भारत तक चली आई.
शादीशुदा महिलाओं में बढ़ रहा इंस्टाग्राम-फेसबुक का क्रेज
आजकल शादीशुदा महिलाओं में इंस्टाग्राम और फेसबुक पर रील बनाने, लाइक-कमेंट गिनने और नए-नए दोस्तों से बातचीत करने का चलन तेजी से बढ़ रहा है. यह शौक कई बार उनके निजी जीवन में उथल-पुथल मचा देता है। मनोवैज्ञानिकों का मानना है कि सोशल मीडिया पर मिलने वाली अटेंशन और लाइक-कमेंट का नशा कई महिलाओं को अपने परिवार से दूर कर देता है, जिससे रिश्तों में दरार आ जाती है.
पति रखें अपनी पत्नियों पर नजर!
विशेषज्ञों का मानना है कि सोशल मीडिया का सही उपयोग जरूरी है, लेकिन जरूरत से ज्यादा इसका प्रभाव रिश्तों को कमजोर कर सकता है. ऐसे में पतियों को चाहिए कि वे अपनी पत्नियों के डिजिटल जीवन को समझें और उनके साथ बेहतर संवाद स्थापित करें ताकि रिश्तों में विश्वास और प्यार बना रहे.