हरदोई में पति ने की पत्नी की हत्या, मामा के साथ थे अवैध संबंध

हरदोई : हरदोई में मामा से अवैध संबंध के चलते एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. घटना का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने हत्यारोपी पति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया की एक महिला की हत्या उसके पति ने अवैध संबंधों के चलते कर दी थी.

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसकी पत्नी मृतक महिला के आरोपी के मामा के साथ अवैध संबंध थे. जिसको लेकर उसने कई बार पत्नी को समझाया लेकिन वो नहीं मानी  एक रोज जब वो दूसरे प्रांत से नौकरी कर वापस अपने घर अचानक लौटा तो पत्नी को मामा के साथ पाया. मामा के जाने के बाद दोनों में विवाद हुआ और आरोपी ने पत्नी की डंडे से पीट-पीटकर कर हत्या कर दी और शव को नाव में डालकर गंगा नदी के बीचोबीच धार में बहा दिया.

पुलिस ने बताया दिनेश पुत्र शर्मा रैदास निवासी ग्राम रायसिंह पुरवा मजरा कटरी परसौला थाना बिलग्राम को रामेश्वर मोड पर रोड के दाहिने तरफ से बिलग्राम थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया.

आरोपी दिनेश ने पूछताछ में बताया कि उसकी पत्नी सोनी का नाजायज सम्बन्ध उसके मामा दुर्गेश पुत्र गंगाराम निवासी बावटमऊ थाना मल्लांवा जनपद हरदोई से था.जिसको उसने कई बार समझाया लेकिन वो नहीं मानी।

अचानक पहुंचा घर तो वो देखा जिसका नहीं था अनुमान

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि बीती 24 सितम्बर को वो अचानक हरियाणा से अपने घर रात 8 बजे पहुंचा. तो उसकी पत्नी सोनी के पास दुर्गेश बैठा मिला. इसके बाद उसका मामा दुर्गेश चला गया.इस बात को लेकर उसी रात दंपती के बीच विवाद हुआ.इसके बाद दिनेश ने डन्डे से घर के आंगन में ही अपनी पत्नी की पीट पीट करके हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस ने पत्नी के हत्यारोपी पति को जेल भेज दिया है.जिसकी निशानदेही पर  कत्ल डंडा भी बरामद हुआ था.

Advertisements
Advertisement