छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में चरित्र पर शक ने एक और महिला की जान ले ली। कटघोरा थाना क्षेत्र के बरपाली गांव में रहने वाले मजदूर चैतराम धनवार (45) ने बुधवार सुबह अपनी पत्नी बंधन बाई धनवार (43) की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी। हत्या के बाद पुलिस जब आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची, तब वह मुस्कुराता हुआ नजर आया।
जानकारी के अनुसार, चैतराम अपनी पत्नी और बच्चों के साथ ससुराल बरपाली गांव में ही रह रहा था। पति-पत्नी के बीच अक्सर चरित्र को लेकर विवाद होता था। बुधवार सुबह भी खाना बनाने के दौरान दोनों के बीच झगड़ा हुआ। गुस्से में चैतराम ने पास रखी कुल्हाड़ी उठाई और पत्नी के सिर पर वार कर दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
महिला की चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी वहां पहुंचे, उन्होंने महिला को खून से लथपथ हालत में देखा और तुरंत कोटवार को सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। थाना प्रभारी धर्मनारायण तिवारी ने बताया कि पति-पत्नी में लगातार विवाद होते रहते थे और इसी के चलते यह वारदात हुई। वहीं एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने कहा कि आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की जांच की जा रही है।
घटना से गांव में दहशत फैल गई है। बताया गया कि चैतराम मूल रूप से पाली सपोलवा का रहने वाला है और मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण करता था। उसकी बड़ी बेटी की शादी भी बरपाली गांव में ही हुई है।
इससे पहले भी छत्तीसगढ़ के कई जिलों में संदेह या अवैध संबंधों को लेकर पति-पत्नी के बीच हत्या की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। हाल ही में गरियाबंद में एक महिला ने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या कर दी थी, जबकि रायपुर में भी पत्नी पर चरित्र के शक में पति ने ब्लेड से हमला किया था।
लगातार हो रही इन घटनाओं ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि रिश्तों में अविश्वास और संदेह किस हद तक खतरनाक साबित हो सकता है। पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों में सामाजिक जागरूकता और पारिवारिक संवाद बेहद जरूरी है ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।