उत्तर प्रदेश के आगरा से दहेज उत्पीड़न, यौन शोषण और गैर मर्द से संबंध बनाने का दबाव डालने का मामला सामने आया है. शादी के 7 महीने बाद विवाहिता के पिता ने दामाद और बेटी के ससुरालियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. इस मामले की जांच अभी जारी है.
मामला कमला नगर इलाके का है. पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी की शादी नवंबर 2024 में हुई थी. शादी में करीब 1.50 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे, जिसमें सोने के जेवरात, 40 लाख रुपये नकद, एक गाड़ी और फर्नीचर शामिल था. लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही ससुराल वालों ने दो करोड़ रुपये अतिरिक्त दहेज की मांग शुरू कर दी. मांग पूरी न होने पर विवाहिता का शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न शुरू हो गया.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
बेडरूम में खुफिया कैमरा और पति की धमकी
पीड़िता का आरोप है कि उसके पति ने उसे डंडे से बेरहमी से पीटा और उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य भी किया. इससे भी बढ़कर, उसने कमरे में एक खुफिया कैमरा लगा रखा था, जिससे उसने पीड़िता के आपत्तिजनक वीडियो बना लिए. इन वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर वह लगातार उसे ब्लैकमेल करता रहा. जब पीड़िता ने इस बारे में अपनी सास और ससुर को बताया, तो उन्होंने भी उसे धमकाना शुरू कर दिया.
ससुर ने रेप, पति ने किया गला घोंटने का प्रयास
पीड़िता ने बताया कि एक दिन उसका पति उसे एक ऐसे घर में ले गया जहां पहले से एक युवक मौजूद था. पति ने उस युवक के साथ संबंध बनाने का दबाव डाला और युवक ने भी उसे धमकाया. पीड़िता किसी तरह वहां से बचकर घर पहुंची, तो उसके ससुर ने उसके साथ दुष्कर्म किया. जब पीड़िता ने इस घिनौनी करतूत की शिकायत अपने पति से की, तो उसने कथित तौर पर उसका गला घोंटने की कोशिश की. अगले ही दिन वह किसी तरह अपने मायके पहुंची और परिवार को आपबीती सुनाई. एसीपी छत्ता, पीयूष कांत राय ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है.