राजस्थान में प्रेम के लिए पति की हत्या: पत्नी ने दिव्यांग प्रेमी संग रची खौफनाक साजिश…

राजस्थान के अजमेर जिले के नसीराबाद सदर थाना क्षेत्र में हत्या की एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक महिला ने अपने दिव्यांग प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति को मौत के घाट उतार दिया. पीड़ित पति अपने पत्नी के प्रेम प्रसंग में बांधा बन रहा था. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करके दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

अजमेर की पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने बताया कि मस्तान चीता नामक एक शख्स का शव मंगलवार को नसीराबाद में एक घर के पास मिला था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस को मृतक की पत्नी जनता (29) का व्यवहार संदिग्ध लगा, तो उसे हिरासत में लिया गया.

पुलिस हिरासत में कड़ाई से पूछताछ के दौरान जनता ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया. उसने बताया कि अपने प्रेमी बशीर खान के साथ मिलकर पति की हत्या की है. ड्रॅगाजी का बाडिया निवासी बशीर और जनता के बीच एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों एक बार घर से भाग भी गए थे. इसके बाद मस्तान ने पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

पुलिस ने जनता और बशीर को खोज निकाला. इसके बाद जनता अपने पति के साथ रहने लगी, लेकिन उसका प्रेम प्रसंग जारी रहा. इसी दौरान प्रेमी जोड़े ने मस्तान को ठिकाने लगाने की साजिश रच डाली. इसके तहत मस्तान को पैसे देने का लालच देकर बशीर ने सोमवार शाम को नसीराबाद रोड के पास बुलाया. वहां उन दोनों ने एक खाली घर के पास शराब पिया.

एसपी ने बताया कि जब मस्तान नशे में धुत हो गया तो बशीर ने उस पर चाकू से हमला किया और उसका गला रेत दिया. मस्तान की पत्नी जनता जांच शुरू होने के बाद से ही संदिग्ध थी. उसके और बशीर की संलिप्तता की ओर इशारा करने वाले सबूत एकत्र करके पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. उन्होंने पूछताछ के दौरान अपराध कबूल कर लिया.

पुलिस ने बताया कि मस्तान की पत्नी जनता अपराध स्थल पर मौजूद नहीं थी, लेकिन वो हत्या की साजिश रचने में बशीर के साथ थी. इस मामले की आगे जांच की जा रही है. पुलिस ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस वारदात में इन दोनों के अलावा कौन-कौन शामिल था. संलिप्तता पाए जाने वाले किसी भी अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया जाएगा.

Advertisements