ड्रम में नहीं बल्कि… मुस्कान की Reel भेज पति ने पत्नी को दी धमकी, अश्लील वीडियो बनाकर किया वायरल

मेरठ सौरभ हत्याकांड के बाद नीला ड्रम लगातार चर्चा में बना हुआ है. इसकी धमकी वाले मामले पति-पत्नियों के बीच लगातार आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला अब अलीगढ़ से सामने आया है. यहां एक महिला को उसके पति ने धमकी देते हुए कहा कि वह उसे मारकर ड्रम में नहीं बल्कि कहीं फेंक आएगा. महिला का आरोप है कि उसका पति उसकी अश्लील वीडियो बनाता है. पीड़ित महिला ने अपने ससुरालियों पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.

Advertisement

पीड़िता अलीगढ़ के थाना ऊपरकोट कोतवाली की रहने वाली है. उसने बताया कि उसकी शादी 11 मार्च 2023 को अलीगढ़ के सिविल लाइंस इलाके के जाकिर नगर के रहने वाले फैजल अंसारी से हुई. आरोप है कि शादी के बाद महिला से पति और ससुरालीजन उत्पीड़न करते आ रहे हैं. न्याय के लिए एसपी ऑफिस पहुंची पीड़ित महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसका पति उसकी अश्लील वीडियो बनाता है और उसे जान से मारने की धमकी देता है.

पति भेजता है मुस्कान की वीडियो

पीड़िता ने बताया कि उसकी सास नंद और ससुर भी उसके साथ उत्पीड़न करते हैं. महिला का आरोप है कि उसका पति उससे कहता है कि “मुस्कान ने तो अपने पति को ड्रम में मारा है, हम तो तुम्हें कहीं फेंक आएंगे और कहेंगे कहीं गिर गई.” उसने बताया कि उससे पैसों की मांग की जाती है. उससे कहा जाता है कि “ससुराल के लोग मुझे परेशान करते हैं और मुझसे पैसा मांगते हैं. कहते हैं कि तेरे बाप को हमारे देने के लिए रुपये नहीं है. वह अपना मकान कैसे बनवा रहे हैं?”

“तेरी जैसी बहु को तो जान से मार देना चाहिए”

पीड़ित महिला का कहना है कि ‘उसके पिताजी एक मजदूर हैं. मेरे ससुराली मेरे साथ मारपीट करते हैं. मेरी अश्लील वीडियो बनाते हैं. मुझे गंदी-गंदी गालियां लगते हैं. यह चीज को देखते हुए मैंने अपनी सास को फोन किया तो वह कहती है, तेरी जैसी बहु को तो जान से मार देना चाहिए.” महिला ने बताया उसकी सास कहती है कि “तुझे मारने के बाद अपना मकान बेचकर अपने बेटे को छुडा लाऊंगी.”

अश्लील वीडियो बनाकर किया वायरल

पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसकी अश्लील वीडियो बनाकर कई जगह वायरल कर दिया है. उसने बताया कि उसका पति मुस्कान की वीडियो और रील भेजता है, ऐसी वीडियो देखकर उसे डर लगता है. उसने बताया कि उसके ससुर धमकी देते हैं कि “मैं बीजेपी का आदमी हूं. मैंने हमेशा मुकदमे लड़े हैं. एक तेरा भी मुकदमा लड़ लूंगा. मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता.

पीड़िता ने एएसपी मयंक पाठक से न्याय की गुहार लगायी है. एएसपी मयंक पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना कोतवाली में एक महिला ने अपने पति व ससुराल के द्वारा मारपीट का आरोप लगाया है. इसके अलावा दहेज उत्पीड़न का भी आरोप लगाया गया है, तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है. इसके पश्चात विधिक कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements