गाली-गलौज, मारपीट फिर मुंह में भरे कांच के टुकड़े… शादी के 6 महीने बाद पति का टॉर्चर, बोला- जान से मार दूंगा

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में नवविवाहिता के साथ मारपीट और उसे प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है. नवविवाहिता को अपने शादी के सपनों को पूरा करने का भी मौका नहीं मिला. शादी के 6 महीने के बाद ही उसके साथ मारपीट की गई. पति ने उससे पांच लाख रुपए लाने का दबाव बनाया. पैसे नहीं लाने पर उसके मुंह में कांच के टुकड़े भरकर उसकी पिटाई की गई. पति ने उसको जलाकर मार डालने तक की धमकी दी और कहा कि उसका कोई कुछ नहीं कर पाएगा. विवाहिता ने पति समेत ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

Advertisement

अभी शादी के 6 महीने ही हुए थे, विवाहिता ने शादी को लेकर देखे सपनों को भी पूरा नहीं कर पाई. इससे पहले ही उसके पति और ससुरालवालों ने उसको प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. पीड़िता ने बताया कि उसका पति उससे पांच लाख रुपए लाने का दबाव बना रहा था. पीड़िता 6 महीने तक ये सब झेलती रही लेकिन अब उसने पति और ससुराल वालों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है.

5 लाख रुपए की कर रहे थे डिमांड

पीड़िता आबादी खंजापुर की रहने वाली है, उसने अपने पति अनमोल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. उसने बताया कि उसकी शादी 6 महीने पहले हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद ही उसको प्रताड़ित किया जाने लगा. उसने बताया कि उसके पति के साथ ससुर, ननद , जेठानी और जेठ मारपीट करने लगे. उसके साथ गाली गलौज की जाने लगी, वहीं जब वो इसका विरोध करती तो उसके साथ मारपीट की जाती थी. उसने बताया कि पति कहता था कि मायके से 5 लाख रुपए लाकर दो, हम अपनी दुकान खोलेंगे.

मुंह में कांच भर कर करते थे प्रताड़ित

वहीं पीड़िता सोनी के पिता मजदूरी करते हैं, इसलिए इतने सारे पैसों का इंतजाम कर पाना उसके लिए संभव नहीं था. वहीं मारपीट और गाली गलौज के साथ पति का अत्याचार इतना बढ़ गया कि उसके मुंह में कांच के टुकड़े भर कर उसको प्रताड़ित किया जाने लगा. वहीं उसको धमकी देता था कि अगर वो पुलिस में शिकायत करेगी तो उसको जलाकर मार डालेगा. पति द्वारा धमकी दी जाती है कि उसकी हत्या कर देगा और पीड़िता के भाई-पिता उसका कुछ नहीं कर पाएंगे.

पति और ससुरालवालों के लगातार बढ़ रहे अत्याचार से परेशान होकर पीड़िता ने पति और ससुराल वालों को खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं पीड़िता ने अपनी जान का भी खतरा बताया है.

Advertisements