उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में अवैध संबंधों के शक में पति ने पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पत्नी के अवैध संबंधों के शक में पहले पति और पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था और फिर आरोपी पति ने धारदार हथियार से महिला का गला रेतकर उसे मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद उसने शव को ठिकाने लगाने के लिए कूड़े के ढेर में छिपा दिया था.
कन्नौज के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के कचाटीपुर गांव में रहने वाली रजनीकांत की शादी मैनपुरी के बेवर की रहने वाली बबली से 8 साल पहले पहले हुई थी. उनके एक बेटा और दो बेटी है. बीते कुछ समय से पति और पत्नी के बीच अनबन चल रही थी. पति रजनीकांत को लगता था कि उसकी पत्नी का किसी के साथ अवैध संबंध चल रहे हैं. इसी बात को लेकर दोनों के बीच आए दिन लड़ाई-झगड़ा होता रहता था.
गला रेतकर की हत्या
शुक्रवार की रात पति-पत्नी के बीच विवाद काफी ज्यादा बढ़ गया. इस दौरान रजनीकांत ने एक ऐसा खौफनाक कदम उठाया जिसको सुनकर हर किसी की रूह कांप गई. रजनीकांत ने पहले तो अपनी पत्नी को जमकर पीटा उसके बाद ईंट से उसके चेहरे पर कई वार किए. इससे भी जब उसका मन नहीं भरा तो उसने धारदार हथियार से गला रेत कर पत्नी की दर्दनाक तरीके से हत्या कर दी. आरोपी पति के घर के पीछे एक कूड़े का ढे़र है, जिसमें गांव वाले घर का कूड़ा-करकट, गोबर सहित अन्य फेंकते हैं.
आरोपी पति ने कबूला जुर्म
आरोपी ने इसी कूड़े के ढेर को खोदकर अपनी पत्नी के शव को दफना दिया और फिर वह मौके से फरार हो गया. आरोपी पति के माता-पिता एक शादी समारोह में कहीं गए थे. जब वह घर पहुंचे तो उन्हें बहू कहीं नहीं मिली. उन्होंने तुरंत थाने पहुंचकर बहू की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराई. मामले की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल शुरू की, जिसके बाद पुलिस को महिला के पति पर शक हुआ. पुलिस ने जब पति से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
कूड़े के ढेर में दबा मिला शव
आरोपी पति की निशानदेही पर जब पत्नी का शव कूड़े के ढेर के नीचे निकाला गया तो पूरे गांव वाले शव को देखकर सहम गए. मृतका के शरीर पर कई चोट के निशान थे. अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने बताया कि पुलिस को एक महिला की गुमशुदगी की सूचना मिली थी. जिसके बाद मामले में गहनता से जांच पड़ताल की गई तो मृतक महिला के पति पर ही कुछ शक हुआ. शक के आधार पर जब पति से पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
जांच में जुटी पुलिस
मामले में आरोपी को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. हर एंगल पर जांच करके इस हत्याकांड पर कड़ी और सख्त से कार्रवाई की जाएगी. वहीं मामले पर मृतक महिला के भाई ने बताया कि हम लोगों को किसी ने कोई सूचना नहीं दी. जब उनकी बहन से बात नहीं हुई तो उनको कुछ शक हुआ. इसके बाद वह लोग यहां आए तो घटना के बारे में जानकारी हुई. उन्होंने बताया की पति आए दिन किसी न किसी बात को लेकर मारपीट किया करता था. उसने ही यह घटना को अंजाम दिया है.