यूपी के मैनपुरी में पत्नी के अपहरण और गैंगरेप के मामले में गवाह व्यक्ति को जिंदा जलाकर मारने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. कपड़ों के आधार पर परिजनों ने मृतक की शिनाख्त की. जिसके बाद मृतक के पिता ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला भी दर्ज कराया है. फिलहाल, पुलिस ने अधजले शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
पूरा मामला मैनपुरी के बिछवां थाना क्षेत्र का है, जहां बीते दिनों खेत किनारे एक अधजला शव मिला था. पुलिस ने शव की पहचान के लिए मशक्कत की तो पता चला कि ये शव 40 वर्षीय साजिद का है. परिजनों ने कपड़े से साजिद की बॉडी को पहचाना. उनका आरोप है कि साजिद की पत्नी का अपहरण कर चार महीने तक बंधक बना कर गैंगरेप किया गया था. इस केस में साजिद गवाह था. आरोपी उसे कोर्ट में गवाही ना देने के लिए धमका रहे थे. नहीं मानने पर उसकी हत्या कर दी.
मृतक के परिजनों के मुताबिक, गैंगरेप के आरोपी भोला प्रधान और उसके बेटों ने साजिद पर समझौते के लिए दबाव बनाया था और धमकी दी थी कि गवाही देने पर जान से हाथ बैठोगे. कई बार मारपीट भी की थी. आखिर में उसे टयूबेल पर ले जाकर डीजल डालकर जिंदा जला दिया. जलाने के लिए सूखी घास और इधर-उधर पड़ी लकड़ियों का भी इस्तेमाल किया था.
मामले में मैनपुरी के अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थाना बिछुआ क्षेत्र में एक व्यक्ति का अधजली अवस्था में शव मिलने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर छानबीन की गई. प्रारंभिक जानकारी में व्यक्ति की पहचान साजिद के रूप में हुई है. वह गाजियाबाद में काम करता था. फिलहाल, परिजनों से बात की जा रही है. जांच-पड़ताल जारी है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.