Vayam Bharat

गर्लफ्रेंड के साथ लॉन्ग ड्राइव पर निकला पति, पत्नी भी पहुंची, विरोध किया तो बाल पकड़ घसीटा… फिर जमकर की पिटाई

मध्य प्रदेश के जबलपुर में पति ने प्रेमिका के साथ मिलकर अपनी पत्नी की जमकर पिटाई लगा दी. उसके बाल पकड़कर जमीन पर घसीटा गया. दोनों ने मिलकर उसे बुरी तरह पीटा. महिला के साथ आए बच्चे अपनी मां को बचाने की कोशिश करते रहे. पति व उसकी प्रेमिका के पिटाई से पत्नी को चोटे आई हैं. पीड़ित महिला ने पुलिस से शिकायत की है. आरोप है कि पति की प्रेमिका ने उसका मंगलसूत्र और सोने की चैन छीन ली.

Advertisement

घटना तिलवारा थाना क्षेत्र की है. महिला के साथ मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़ित महिला अनीता पटेल ने पुलिस को बताया कि शास्त्री नगर निवासी कृष्ण कुमार पटेल से उसकी शादी हुई थी. उसके दो बच्चे हैं. महिला का आरोप है कि उसके पति कृष्ण कुमार का नीलम राजपूत नाम की महिला से प्रेम संबंध चल रहा है. उनके बीच अवैध रिश्ते बने, जिसकी उसको जानकारी हुई. इसको लेकर पहले भी कृष्ण कुमार और उसके बीच कई बार विवाद हो चुका था. वह अपने पति को उसकी प्रेमिका के साथ रंगे हाथ पकड़ना चाहती थी.

बच्चों के साथ पहुंची महिला

पीड़ित महिला ने बुधवार की सुबह अपने दो बच्चों के साथ पति का पीछा किया. उसे पता चला कि उसका पति अपनी प्रेमिका के साथ लॉन्ग ड्राइव पर गया हुआ है. अनीता ने उन दोनों को तिलवारा के पास एक साथ देख लिया और पीछा करते-करते अपने पति के प्रेमिका के घर पहुंच गई. महिला ने पति को आवाज देकर बाहर बुलाया. आरोप है कि जब उसका पति बाहर आया तो दोनों के बीच विवाद हो गया. बात इतनी बढ़ गई कि कृष्ण कुमार और उसकी प्रेमिका नीलम ने अनिता की जमकर पिटाई कर दी.

प्रेमिका पर मंगलसूत्र छीनने का आरोप

अनीता के अनुसार, नीलम विधवा है. जिसने उसके पति को अपने प्रेम जाल में फंसा कर रखा हुआ है. अनीता ने यह भी आरोप लगाए है कि उसका पति उसको छोड़कर अपनी प्रेमिका नीलम के घर में ही डला रहता है. आरोप है कि उसके पति की प्रेमिका ने उसका मंगलसूत्र और सोने की चेन छीन ली है. मारपीट की घटना को देख मौके पर भीड़ जमा हो गई. कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिससे मामला और ज्यादा चर्चित हो गया.

वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित महिला अनिता पटेल ने तिलवारा थाने में अपने पति और उसकी प्रेमिका के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. जांच के दौरान घटना से संबंधित वीडियो और चश्मदीद गवाहों के बयान भी लिए जा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements