हरदोई में पति-पत्नी का विवाद बना तमाशा – युवक मोबाइल टावर पर चढ़कर करने लगा हंगामा!

हरदोई : जिले के अरवल थाना क्षेत्र में पत्नी से विवाद के बाद युवक टावर पर चढ़ गया, युवक ने काफी देर तक हाइवोल्टेज ड्रामा किया. कडी मशक्कत के बाद पुलिस एवं गांव वालों के समझाने पर वह नीचे उतरा.

आजकल टावर या पानी की टंकी पर चढ़कर अपनी बात मनवाने का ट्रेंड चल रहा है, जिले में बीते दिनों इस तरह की कई घटनाएं हुईं.

ताजा मामला जनपद हरदोई के ग्राम तेरा पुरसौली थाना अरवल का है जहां गुरुवार दोपहर को आरजू खान पुत्र सलीम अपनी पत्नी से विवाद के बाद गांव में लगे मोबाइल टावर पर चढ़ गया और टावर से चिल्लाने लगा. जिससे गांव वालों का ध्यान उसकी तरफ गया और धीरे-धीरे मौके पर सैकड़ों लोग जमा हो गए. ग्रामीणों ने इसकी सूचना डायल 112 एवं अरवल थाना पुलिस को दी, मौके पर पहुंची पुलिस एवं ग्रामीणों ने उसे काफी समझाया पर वह नीचे नहीं उतरा और शराब के नशे में अपनी पत्नी को अपशब्द कह कर हंगामा करता रहा.

लगभग 1 घंटे के बाद नशा कम होने के बाद पुलिस एवं ग्रामीणों की समझाइश पर युवक टावर से उतरा. पुलिस को उसने पूछताछ में टावर पर चढ़ने का कारण पत्नी के साथ हुए विवाद को बताया. अरवल थाने के पुलिसकर्मी शिव शंकर ने बताया कि मामला पति-पत्नी में आपसी विवाद का है, युवक को समझा बूझकर घर वालों के सुपुर्द कर दिया गया.

Advertisements
Advertisement