पति का धोखा, सास का वो ताना… मासूम बेटी को छोड़कर दुनिया से चली गई पूजा; सुसाइड की कहानी

कर्नाटक के बेंगलुरु में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां एक महिला अपने पति के अवैध संबंधों और उत्पीड़न से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका की पहचान पूजाश्री के रूप में हुई है, उसकी उम्र 28 साल बताई जा रही है. मामला बेंगलुरु के बागलगुंटे थाना क्षेत्र के सिदेदाहल्ली का है. यहां की रहने वाली पति के अवैध संबंध से परेशान थी. पूजाश्री जब भी पति के अवैध संबंधों पर सवाल करती थीं तो उनका पति उन्हें परेशान करता था. नतीजन इस सबसे परेशान होकर उसने यह कदम उठा लिया.

मृतका की शादी तीन साल पहले माता-पिता की मर्जी से नंदीश नाम के युवक से हुई थी. पूजाश्री और नंदीश की एक बेटी भी है. नंदीश एक निजी कंपनी में काम करता है. जबकि पूजाश्री एक निजी बैंक में कैशियर के पद पर भी कार्यरत थी. कुछ समय पहले पूजाश्री को पता चला कि उसका पति नंदीश पिछले एक साल से एक अनैतिक संबंध में हैं. पूजाश्री ने अपने पति नंदीश से इस बारे में पूछताछ की तो पति नंदीश ने पूजाश्री को परेशान करना शुरू कर दिया.

दहेज के लिए प्रताड़ित

विरोध करने पर पूजाश्री का साथ किसी ने नहीं दिया. इसी विरोध के दौरान नंदीश की मां ने पूजाश्री से कहा कि तुम अपने घर से दहेद लेकर आओ. उसने भी बहू को दहेज के लिए परेशान करना शुरू कर दिया. इस सबके बाद पूजाश्री अपने पति का घर छोड़कर अपने मायके चली गई. घर में इस बारे में दो-तीन बड़े समझौते हुए और फिर कभी दहेज के लिए परेशान न करने का वादा करके पति पूजाश्री को अपने घर ले गया.

महिला ने किया सुसाइड

उसने वाद किया कि वो फिर से ऐसी हरकत नहीं करेगा. जिस पर पूजा मान गई और उसके साथ ससुराल चली गई. हालांकि, तीन दिन पहले नंदीश ने फिर से झगड़ा शुरू कर दिया था और पत्नी पूजाश्री को परेशान करने लगा. इसके बाद पूजी फिर से अपने मायके चली गई. लेकिन वह फिर से मायके पहुंचा और नई कहानी गढ़कर उसे अपने साथ ले गया, जिसके बाद अगली सुबह पूजाश्री का शव फंदे से लटका मिला.

पुलिस ने की कार्रवाई

बेटी की मौत की सूचना मिलने के बाद मृतका के माता-पिता की शिकायत के आधार पर बेंगलुरु के बागलगुंटे पुलिस स्टेशन में दहेज उत्पीड़न के आरोप में मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही साथ पति नंदीश को गिरफ्तार कर लिया है और पूछतांछ कर रही है.

Advertisements
Advertisement