हाथरस : जिले के थाना कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के एक गांव से चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि उसका पति उस पर ससुर के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालता था.जब उसने इसका विरोध किया, तो पति ने उसे बुरी तरह डंडे से पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई.
घायल महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, पीड़िता का मायका भी थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के ही एक गांव में है.महिला ने बताया कि उसका भाई उसे मायके से ससुराल छोड़ने आया था, जैसे ही वह ससुराल पहुंची तो उसके पति ने विवाद शुरू कर दिया और गुस्से में आकर उसे डंडे से पीटने लगा, अस्पताल में भर्ती घायल महिला ने एक मीडियाकर्मी को दिए गए बयान में बताया कि उसका पति उस पर ससुर के साथ संबंध बनाने का दबाव डालता है.उसने यह भी कहा कि इस अमानवीय मांग का विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई.
महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और उसकी चिकित्सकीय जांच कराई गई है. थाना पुलिस के अनुसार, मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है.पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लगाए गए आरोपों की सत्यता की पुष्टि के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.