रीवा में पति की हैवानियत गर्भवती पत्नी के पेट मे मारी लात , महिला ने दी आत्मदाह की चेतावनी , जानिए पूरा मामला

रीवा : जिले के एस.पी ऑफिस में शिकायत लेकर पहुची पीड़िता ने आरोप लगाते हुए बताया की  6 साल पहले रवि कुमार केवट से प्रेम विवाह किया था.शादी के तीन साल बाद, पति ने कथित तौर पर  एक अन्य महिला के साथ संबंध बना लिए और उसके साथ रहने लगा.जब पत्नी ने इस पर आपत्ति जताई, तो पति ने कथित तौर पर उसके पेट में लात मारकर उसके 7 महीने के अजन्मे बच्चे की हत्या कर दी.

Advertisement

 

पीड़िता ने बैकुंठपुर थाने  में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने कथित तौर पर परिवार के दबाव में समझौता करा दिया. आरोपी पति अब दूसरी महिला के साथ रह रहा है और कथित तौर पर अपनी पत्नी की अश्लील तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहा है, साथ ही उसका मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक कर रहा है.

 

 

पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर सख्त कार्रवाई की मांग की है वह चाहती है कि उसके पति के खिलाफ कार्रवाई हो और वह उस दूसरी महिला को छोड़कर उसे अपने घर वापस ले जाए उसने यह भी कहा कि अगर उसकी बात नहीं सुनी गई तो वह अपनी बेटी के साथ आत्महत्या कर लेगी.

Advertisements