डीग: डीग जिले कोतवाली थाना इलाके में एक पति ने अपनी पत्नी के गले पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. महिला के गले पर 2 से 3 इंच का घाव है. महिला अपनी नंद के घर आई थी. जिससे महिला का पति नाराज था. कल रात वह अपनी बहनों के घर पहुंचा और अचानक अपनी पत्नी के गले पर किसी चीज से हमला कर दिया.
रात में पत्नी को लेने पहुंचा पति योगेश निवासी बहज गांव थाना कोतवाली डीग ने बताया कि, कुमकुम (28) निवासी कलारी लक्ष्मी नगर जिला मथुरा अपनी नंद पिंकी और पूनम के घर बहज गांव आई हुई थी. पिंकी और पूनम अपने भाई शशि (30) और कुमकुम के राखी बांधने के लिए गई थी. कल जब पिंकी और पूनम अपने घर बहज गांव गए तो, उनके साथ कुमकुम भी आ गई. तभी कल रात कुमकुम का पति शशि भी बहज आ गया और रात करीब 11 बजे पिंकी और पूनम के घर पहुंचा.पत्नी पति से बिना कहे ननद के घर आई थी.
शशि घर आते ही अपनी पत्नी कुमकुम से झगड़ने लगा. उसका कहना था कि कुमकुम उसे बिना कहे पिंकी और पूनम के घर आ गई है. इसलिए वह उसके साथ रात में ही मथुरा चले. तब पिंकी और पूनम ने अपने भाई शशि को समझाया. जिसके बाद शशि रात को पिंकी और पूनम के घर पर ही रुकने के लिए तैयार हो गया. रात में सभी लोगों ने खाना खाया और सभी बैठकर बात करने लगे. कुमकुम अपने पति और दोनों बच्चों के साथ कमरें में सोने के लिए चली गई.
दोनों बच्चे सो गए और कमरें की लाइट बंद कर कुमकुम और शशि बात करते रहे. इसी दौरान अचानक कुमकुम के चिल्लाने की आवाज आई. तभी पिंकी पूनम और उनके परिवार वाले तुरंत कमरें में पहुंचे और, कमरे में लाइट जलाई. तब कुमकुम के गले से खून निकल रहा था. पास में शशि खड़ा हुआ था. उसे पूनम और पिंकी के पति ने पकड़ लिया. बाकी सभी लोग कुमकुम को संभालने लगे. तभी शशि अचानक हाथ छुड़ाकर वहां से फरार हो गया.
पिंकी और पूनम के परिजन तुरंत कुमकुम को लेकर आरबीएम अस्पताल पहुंचे. जहां उसका इलाज जारी है. डॉक्टर का कहना है कि कुमकुम के गले पर 2 से 3 इंच तक घाव है. अभी यह पता नहीं लगा है शशि ने अपनी पत्नी के गले पर किस से हमला किया है.