तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. मंगलवार को नानी के घर आई सात साल की बच्ची अचानक लापता हो गई थी. परिवार ने हर जगह तलाश की लेकिन बच्ची का पता नहीं चला. इसके बाद परिवार के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस बच्ची के तलाश में जुट गई, लेकिन इसके अगले दिन बुधवार को बच्ची का शव पानी के टैंक में बरामद किया हुआ.
मामला हैदराबाद के पुराने शहर के मदन्नापेट थाना क्षेत्र के चवुनी का है. यहां ओवैसी कंचन बाग इलाके की सात साल की बच्ची हुमयानी सुम्मैया अपनी मां के साथ मदन्नापेट के छावनी में रहने वाली अपनी नानी के घर आई थी. इस दौरान वह मंगलवार शाम को घर से लापता हो गई.
बच्ची का शव हुआ बरामद
हर जगह तलाश करने पर भी परिवार वालों को बच्ची कहीं नहीं मिली. आखिरकार परिजन ने मामले की शिकायत दर्ज कराई. गुमशुदगी का मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर की.हालांकि, बच्ची की तलाश के दौरान खबर मिली कि बच्ची का शव पानी की टंकी में मिला है.
परिवार में मचा कोहराम
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई. पुलिस ने बताया कि उसके हाथ-पैर पीछे से बंधे हुए थे, जिससे लगता है कि उसकी हत्या की गई है. बच्ची का शव बरामद होने के बाद परिवार में कोहराम मच गया. 7 साल की बच्ची के साथ हुए इस अमानवीय घटना से पूरे शहर में सनसनी फैल गई है.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने शव का पंचनामा किया और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के साथ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस बच्ची की मौत की कई पहलुओं से जांच कर रही है. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस हत्या की वजह क्या है.