Vayam Bharat

हैदराबादः पटाखे की दुकान में लगी भीषण आग, 8 गाड़ियां जलकर खाक, VIDEO

हैदराबाद में एक पटाखे की दुकान में भीषण आग लग गई है. इसके चलते 8 गाड़ियां जलकर खाक हो गई हैं. सुल्तान बाजार एसीपी के शंकर ने कहा कि आग रात करीब को 10.30-10.45 बजे बुझा दिया गया. इस हादसे में एक रेस्टोरेंट पूरी तरह जल गया है. 7-8 कारें जल गई हैं. एक महिला को मामूली चोटें आई हैं. उन्होंने कहा कि पटाखा दुकान का नाम पारस फायरवर्क्स है. दुकान के पास कोई सर्टिफिकेट नहीं है. यह एक अवैध दुकान थी. हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे. रेस्टोरेंट को नुकसान पहुंचा है. आग रेस्टोरेंट में लगी और इसका असर आसपास के इलाकों पर पड़ा है. उन्होंने कहा कि अगर यह रिहायशी इलाका होता तो ज्यादा नुकसान हो सकता था.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक हैदराबाद के अबिड्स के हनुमान टेकड़ी इलाके में स्थित पारस फायर वर्क्स पटाखों की दुकान में शाम को आग लग गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुकान से धुआं उठ रहा था, जिसकी वजह से स्थानीय लोगों और राहगीरों का ध्यान इस ओर गया और उन्होंने दमकल अधिकारियों को सूचित किया.

फायर ब्रिगेड कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश की. अबिड्स इलाके की घनी आबादी और कॉमर्शियल एक्टिविटी को देखते हुए आग को आसपास की इमारतों तक फैलने से रोकने की कोशिश की गई और तीन दमकल गाड़ियों को मौके पर तैनात किया गया.

अभी तक किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अधिकारी स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रहे हैं. आस-पास के निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और स्टोर किए गए पटाखों से होने वाले किसी भी संभावित खतरे को रोकने के लिए प्रयास जारी हैं. हालांकि अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है.

Advertisements