हैदराबाद में एक पटाखे की दुकान में भीषण आग लग गई है. इसके चलते 8 गाड़ियां जलकर खाक हो गई हैं. सुल्तान बाजार एसीपी के शंकर ने कहा कि आग रात करीब को 10.30-10.45 बजे बुझा दिया गया. इस हादसे में एक रेस्टोरेंट पूरी तरह जल गया है. 7-8 कारें जल गई हैं. एक महिला को मामूली चोटें आई हैं. उन्होंने कहा कि पटाखा दुकान का नाम पारस फायरवर्क्स है. दुकान के पास कोई सर्टिफिकेट नहीं है. यह एक अवैध दुकान थी. हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे. रेस्टोरेंट को नुकसान पहुंचा है. आग रेस्टोरेंट में लगी और इसका असर आसपास के इलाकों पर पड़ा है. उन्होंने कहा कि अगर यह रिहायशी इलाका होता तो ज्यादा नुकसान हो सकता था.
जानकारी के मुताबिक हैदराबाद के अबिड्स के हनुमान टेकड़ी इलाके में स्थित पारस फायर वर्क्स पटाखों की दुकान में शाम को आग लग गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुकान से धुआं उठ रहा था, जिसकी वजह से स्थानीय लोगों और राहगीरों का ध्यान इस ओर गया और उन्होंने दमकल अधिकारियों को सूचित किया.
#WATCH | Hyderabad, Telangana: Aftermath of the fire that broke out in the Sultan Bazar area.
According to the Sultan Bazar ACP K Shankar, the fire broke out at a firecracker shop and impacted the nearby restaurant https://t.co/igHum111Y9 pic.twitter.com/nCzx9215gU
— ANI (@ANI) October 27, 2024
फायर ब्रिगेड कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश की. अबिड्स इलाके की घनी आबादी और कॉमर्शियल एक्टिविटी को देखते हुए आग को आसपास की इमारतों तक फैलने से रोकने की कोशिश की गई और तीन दमकल गाड़ियों को मौके पर तैनात किया गया.
Panic prevails in the surrounding area after a massive #fire breaks out in a fire #Crackers shop at #Boggulakunta near Abids in #Hyderabad
Huge #Flames bursting crackers spreads other shops, parked vehicles also caught fire.#FireAccident #FireSafety pic.twitter.com/lbvBFCTiNE
— Surya Reddy (@jsuryareddy) October 27, 2024
अभी तक किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन अधिकारी स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रहे हैं. आस-पास के निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और स्टोर किए गए पटाखों से होने वाले किसी भी संभावित खतरे को रोकने के लिए प्रयास जारी हैं. हालांकि अभी तक आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है.