हैदराबाद के संध्या थिएटर मामले में साउथ सुपरस्टार और ‘पुष्पा 2’ के एक्टर अल्लू अर्जुन पर बड़ी कार्रवाई हुई है. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. 4 दिसंबर को फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान थिएटर में भगदड़ मच गई थी, जिसमें एक 35 साल की महिला की मौत हो गई थी और कई घायल हो गए थे. पुलिस ने इस घटना के लिए अल्लू अर्जुन और थिएटर प्रबंधन पर मामला दर्ज किया था. पुलिस ने इस मामले में थिएटर मालिक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया था.
फिल्म ‘पुष्पा-2’ और खुद अल्लू अर्जुन की पॉपुलैरिटी इतनी ज्यादा है कि लोग उनकी एक झलक देखने को आतुर रहते हैं. इस कड़ी में वो अपने फिल्म का प्रमोशन करने अलग-अलग जा रहे थे और इसी क्रम में वो संध्या थिएटर भी पहुंचे थे. शायद उन्हें अंदाजा भी नहीं रहा होगा कि यहां इतनी भीड़ हो जाएगी. लेकिन यहां बेतहाशा भीड़ उमड़ पड़ी, जिसके कारण यह दुखद घटना हो गई.
हादसे के बाद से ही वो (अल्लू अर्जुन) पीड़ित परिवार को सपोर्ट कर रहे हैं. उन्होंने इस हादसे पर दुख भी जताया और पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद और इलाज का वादा भी किया था. अल्लू अर्जुन ने परिवार को 25 लाख रुपए का मुआवजा देने का ऐलान किया था.
भगदड़ में 35 साल की महिला की हुई थी मौत
हैदराबाद के संध्या थिएटर में भगदड़ मचने से एक 35 साल की महिला की मौत हो गई थी, जबकि उनका बेटा घायल हो गया था. घटना के बाद दोनों को विद्या नगर के दुर्गा भाई देशमुख अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.
Watch: Hyderabad police arrests Allu Arjun from his residence, after FIR filed for woman death incident.#AlluArjunArrest #BreakingNews #BoycottBollywood #ParliamentAttack #FreenBeckyRedseaClosing #Telugu #Pushpa2TheRule #Hyderabad #BBMAs #IslamabadMassacre #كاس_العالم_2034 pic.twitter.com/p0tmYS4joo
— Vayam Bharat (@vayambharat) December 13, 2024