वाहन निर्माता कंपनियां फेस्टिव सीजन को देखते हुए नए-नए ऑफर लेकर आ रही है. इसी ओर, हुंडई मोटर इंडिया ने सिंतबर 2025 के लिए अपनी कारों पर शानदार ऑफर्स का ऐलान किया है. इस बार ग्राहकों को न केवल त्योहारों के मौके पर स्पेशल डिस्काउंट मिलेगा, बल्कि GST 2.0 लागू होने के बाद टैक्स कटौती का फायदा भी मिलेगा. इसी ओर कंपनी की एंट्री-लेवल हैचबैक कार Grand i10 Nios पर सबसे ज्यादा ऑफर मिल रहा है.
Hyundai Grand i10 Nios पर ऑफर्स
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस मॉडल पर कुल 60 हजार रुपए का डिस्काउंट दे रही है. इसमें 25 हजार रुपए का कैशबैक,30 हजार रुपए का स्क्रैपेज बोनस और 5000 रुपए का प्राइड ऑफ इंडिया ऑफर शामिल है. हालांकि इस कार की शुरुआती कीमत एक्स-शोरूम ₹5,98,300 रुपए है, इसलिए डिस्काउंट के साथ ये ग्राहकों के लिए और ज्यादा किफायती हो गई.
कंपनी के मुताबिक, इरा पेट्रोल वेरिएंट पर कंपनी 40 हजार रुपए का टोटल बेनिफिट दे रही है, जबकि MT और AMT (नॉन-CNG) ट्रिम्स और CNG वेरिएंट पर पूरे 60 हजार रुपए तक की राहत दे रही है. इसके अलावा, 22 सितंबर से लागू होने वाली जीएसटी कटौती के चलते भी कार की कीमत में और भी गिरावट देखने को मिलेगी.
Hyundai Grand i10 Nios इंजन
Hyundai Grand i10 Nios में 1.2 लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 83 पीएस की पावर और 113.8 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 5 स्पीड मैनुअल और स्मार्ट ऑटो एमटी दोनों ऑप्शन मिलता है. कलर ऑप्शन के तौर इसमें कई मोनोटोन शेड्स के साथ डुअल-टोन ऑप्शन भी मिलता है, जिनमें ब्लैक रूफ के साथ पोलर व्हाइट और स्पार्क ग्रीन सबसे खास हैं.
Hyundai Grand i10 Nios फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो निओस में सेगमेंट-फर्स्ट साइड और कर्टन एयरबैग, फुटवेल लाइटिंग, टाइप-सी USB चार्जर और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम मिलता है. नई डिजाइन में LED DRLs, कनेक्टेड टेल लैंप और ग्लॉसी ब्लैक ग्रिल शामिल हैं. वहीं इंटीरियर में फ्रेश ग्रे अपहोल्स्ट्री और वेवी पैटर्न जैसी डिटेलिंग की गई है.
टेक्नोलॉजी फीचर्स में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, क्रूज़ कंट्रोल और रियर AC वेंट्स मिलते हैं. सेफ्टी के लिए इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल और कूल्ड ग्लोव बॉक्स जैसी सुविधाएं दी गई हैं.