दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने विधानसभा में उपराज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता से किए गए हर वादे को पूरा करना उनकी सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने पिछली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अब विधानसभा को जनता के हित में नीति निर्माण के लिए इस्तेमाल किया जाएगा, न कि सिर्फ प्रचार के लिए. रेखा गुप्ता ने कहा कि हमने शपथ ग्रहण के बाद किसी तरह का जश्न नहीं मनाया, बल्कि उसी दिन कैबिनेट की बैठक बुलाकर दिल्ली में लंबित पड़ी आयुष्मान योजना को लागू किया. इसके बाद हमने यमुना आरती कर यह संकल्प लिया कि यमुना की सफाई हमारी प्राथमिकता रहेगी.
सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से बड़े-बड़े वादे किए जा रहे थे, फिर भी सीवर लाइनों को ठीक करने का बुनियादी काम नजरअंदाज किया गया. विधानसभा में मेरे दूसरे दिन पूर्व सीएम आतिशी मेरे कार्यालय में आईं. मैंने उनका स्वागत किया और उन्होंने सबसे पहले पूछा कि आप 2500 रुपए महिलाओं को कब देंगी. इस पर मैंने उन्हें आश्वस्त किया कि आतिशी जी, 2500 रुपए की चिंता न करें, हम अपने वादे पूरे करेंगे. लेकिन जो बात मुझे वास्तव में चौंकाती है, वह ये है कि एक दशक तक कोई काम नहीं करने के बावजूद वे अभी भी मांग करने की हिम्मत रखते हैं. जब वे सरकार में थे, तो उन्होंने अपना समय धरने पर बैठकर बिताया और आज भी, वे वही कर रहे हैं. वे एक धरना पार्टी हैं. उनका पूरा कार्यकाल प्रेस कॉन्फ्रेंस, बाइट और इंस्टाग्राम रील्स बनाने में बीता.
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि मैं विपक्ष को बताना चाहती हूं कि चाहे आपने दिल्ली को जिस भी हालत में छोड़ा हो, हम विकसित दिल्ली के अपने वादे को पूरा करने के लिए जो भी करना होगा, उसे करेंगे. पिछली सरकार ने प्रचार पर ध्यान केंद्रित किया, लेकिन जमीन पर किए जाने वाले वास्तविक काम नहीं किए. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेशनल कन्वीनर और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपना शीशमहल बनाया, लेकिन दिल्ली के बेघर और झुग्गीवासियों के बारे में कभी नहीं सोचा. उन्होंने शौचालयों पर करोड़ों खर्च किए, फिर भी उन लोगों के लिए नहीं खर्च किए, जिन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है.
‘मैं एक भी पैसा बर्बाद नहीं होने दूंगी’
रेखा गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल ने शीला दीक्षित की सरकार द्वारा किए गए काम को सिर्फ़ अपने काम के तौर पर पेश किया गया और प्रचारित किया. उन्होंने कहा कि जब पत्रकारों ने मुझसे पूछा कि हमलोग CAG रिपोर्ट एकसाथ पेश क्यों नहीं कर रहे, तो मैंने कहा कि हर रिपोर्ट इतनी भारी है कि हमारे विधायकों को उन्हें पढ़ने में ही समय लग जाएगा. यह उनका कितना बड़ा कुशासन है. उन्होंने एक गुलदस्ते के दोबारा इस्तेमाल होने पर एक वीडियो वायरल कर दिया. मैं उन्हें बता दूं- मैं बनिया हूं, मैं एक भी पैसा बर्बाद नहीं होने दूंगी. अगर मैंने गुलदस्ते का दोबारा इस्तेमाल किया तो इसमें क्या बुराई है? मैंने पैसे बचाए.
प्रवेश वर्मा का केजरीवाल पर तीखा हमला
वहीं, दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा ने भी केजरीवाल पर तीखा हमला बोला, उन्होंने कहा कि केजरीवाल 5 रुपए का पेन जेब में रखते थे, लेकिन शीशमहल किसी दुबई में रहने वाले शेख की तरह है. केजरीवाल ने सबकी झूठी कसम खाई, केजरीवाल ने अपने मां-बाप का इस्तेमाल भी मार्केटिंग के लिए किया. व्हीलचेयर पर वोट दिलवाने लेकर गए. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार सबकी सरकार है, सभी ने पहली बार देखा कि केजरीवाल ने 2 महीने पूरी दिल्ली को धर्म और जातियों में बांट दिया. हम दिल्लीवासी हैं, हमें दिल्ली का विकास चाहिए, हमारी सरकार सभी की सरकार है. हम जरूरतमंदों के लिए योजनाएं और सोशल वेलफेयर स्कीम लेकर आएंगे. महिलाओं को 2500 रुपए प्रतिमाह भी मिलेगा