हरियाणा के गुरुग्राम में हेड कॉन्स्टेबल एक सूचना के आधार पर बदमाशों को पकड़ने गए थे. इस दौरान एक बदमाश ने देसी पिस्टल कॉन्स्टेबल के सीने पर अड़ा दी. जान खतरे में देखकर कॉन्स्टेबल ने बदमाशों से जान बख्श देने की गुहार लगाई और कहा कि पुलिस स्टाफ हूं, मुझे गोली मत मारो. वहीं इस दौरान दूसरा आरोपी बदमाश चीखकर कह रहा था कि ये ऐसे नहीं मानेगा, इसको गोली मार दे. इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, गुरुग्राम के सेक्टर 10 क्राइम ब्रांच में तैनात हेड कॉन्स्टेबल दलजीत को सूचना मिली थी कि ब्रिस्टल चौक के पास चिकन कॉर्नर पर दो युवक बाइक पर आने वाले हैं, जिनके पास अवैध हथियार हो सकता है. इसी सूचना पर हेड कॉन्स्टेबल दलजीत बीती 1 अगस्त की देर रात 11 बजे चिकिन कॉर्नर पर पहुंचे और बाइक सवारों का इंतजार करने लगे. इंतजार करते-करते करीब 11 बजकर 10 मिनट पर एक बाइक चिकन कॉर्नर पर आकर रुकी. इसके बाद मुखबिर ने हेड कॉन्स्टेबल को इशारा किया कि इनमें एक बदमाश के पास अवैध पिस्टल है.
हेड कॉन्स्टेबल तुरंत बाइक सवार के पास पहुंचे और पूछताछ शुरू कर दी, तभी बाइक सवार बदमाश मौके से भागने लगा. हेड कॉन्स्टेबल ने उसको पकड़ने की कोशिश की. शोर सुनकर बाइक सवार बदमाश का दूसरा साथी मौके पर पहुंचा और देसी पिस्टल में गोली डालकर कॉन्स्टेबल की छाती पर अड़ा दी, तभी दूसरा युवक जोर जोर से अपने हथियारबंद साथी को यह कहकर उकसाने लगा कि यह ऐसे नहीं मानेगा, इसको गोली मार.
खुद की जान खतरे में फंसी देख हेड कॉन्स्टेबल ने हथियारबंद बदमाश से कहा कि मैं पुलिस स्टाफ से हूं, मुझे गोली मत मारना. इसके बाद युवक ने पिस्टल को हवा में लहराते हुए हवाई फायरिंग कर दी और अपने साथी को हेड कॉन्स्टेबल की गिरफ्त से छुड़वाकर फरार हो गया. बाइक पर सवार दोनों बदमाश कौन थे, उनके नाम क्या थे और कहां के रहने वाले थे, इसकी पहचान नहीं हो पाई है. हेड कॉन्स्टेबल ने मामले की जानकारी आला अधिकारियों को दी. इसके बाद हेड कॉन्स्टेबल की शिकायत पर डीएलएफ फेज 1 थाने में अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.