महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में नामांकन हो गए हैं और अब प्रचार जोर पकड़ने लगा है. इस बीच, शिवसेना उद्धव गुट के सांसद अरविंद सावंत ने शिंदे गुट की उम्मीदवार शाइना एनसी को लेकर विवादित बयान दिया है. अरविंद सावंत ने शाइना के शिंदे गुट से चुनाव लड़ने पर सवाल उठाया और कहा कि हमारे यहां चुनाव में इम्पोर्टड माल नहीं चलता है. अरविंद के इस बयान पर विवाद बढ़ गया है और शाइना ने इसके जवाब में महिला कार्ड चला है और कहा, महिला हूं, माल नहीं हूं.
दरअसल, एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने शाइना एनसी को मुंबादेवी सीट से उम्मीदवार घोषित किया है. उनका मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार और सिटिंग विधायक अमीन पटेल से होगा. शाइना एनसी पेशे से फैशन डिजाइनर हैं और मुंबई के ग्लैमर वर्ल्ड की चर्चित हस्ती हैं. शिवसेना से टिकट घोषित होने के बाद शाइना ने बीजेपी छोड़ दी है. वो अब तब बीजेपी की प्रवक्ता थीं.
‘यहां इम्पोर्टेड नहीं चलेगा…’
शाइना को महायुति का उम्मीदवार बनाए जाने पर अरविंद सांवत ने कहा, उनकी हालत देखिए. वो जिंदगीभर बीजेपी में रहीं. टिकट मिला शिंदे सेना से. यहां इम्पोर्टेड नहीं चलेगा. यहां इम्पोर्टेड माल नहीं चलता है. हमारे यहां ऑरिजनल माल चलता है. अमीन पटेल ही ऑरिजनल उम्मीदवार हैं.
‘एक महिला का सम्मान नहीं कर सकते’
उद्धव गुट के सांसद सावंत के बयान पर शाइना ने खासी नाराजगी जताई और पलटवार किया है. शायना एनसी ने कहा, वो एक महिला का सम्मान नहीं कर सकते हैं. एक सक्षम महिला, जो एक प्रोफेशनल है और राजनीति में आती है. आप ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं? 2014 और 2019 में आपके लिए, मोदी जी के नेतृत्व में हम सबने काम किया, इसलिए आपका जो हाल, वो हाल है. अब जो आप बेहाल हुए हैं, वो इस वजह से… क्योंकि आपने एक महिला को माल कहकर बुलाया है.
‘महिला हूं, माल नहीं हूं’
शाइना का कहना था कि कोई भी महिला अपने सम्मान को लेकर चुप नहीं बैठेगी. अरविंद सावंत जानते हैं कि ये कोई मामूली औरत नहीं है जो निकल पड़ी है. जनता इनको बेहाल करेगी. ये महिला का सम्मान करना नहीं जानते हैं. शाइना ने एक्स पर लिखा, महिला हूं, माल नहीं.
बीजेपी बोली- पीड़ादायक है बयान
BJP नेता रविशंकर प्रसाद ने सावंत के बयान पर नाराजगी जताई और कहा, इस बयान को देख सुनकर मैं दुखी हूं. पीड़ा दायक है. ये शेमफुल और condemnable है. इसकी भर्त्सना करते हैं. किसी राजनीतिक महिला के लिए इस तरह की टिप्पणी बहुत पीड़ादायक है.
#WATCH | Mumbai: On Shiv Sena (UBT) leader Arvind Sawant's 'imported maal' remark, Shiv Sena leader Shaina NC says, "On one side there is Eknath Shinde's Ladki Behan Yojana, on the other side there is Prime Minister's Ujjwala, Mudra Banking, Housing Scheme, where women are… https://t.co/ASksHmuLak pic.twitter.com/uWirkS7SST
— ANI (@ANI) November 1, 2024
बताते चलें कि पहले चर्चा थी कि बीजेपी इस बार वर्ली से शाइना एनसी को उम्मीदवार बना सकती है. हालांकि, ये सीट एकनाथ खेमे के खाते में आई तो उन्होंने वहां से मिलिंद देवड़ा को उम्मीदवार बना दिया. शिवसेना ने शाइना को मुंबादेवी सीट से मैदान में उतारा है.
महाविकास अघाड़ी में सीट शेयरिंग पर पहले अनबन और फिर सहमति बनने पर अरविंद सावंत ने कहा, इतनी बड़ी पार्टियां एक साथ आ गई हैं, यही बड़ी बात है. छोटा-मोटा होता रहता है. आप लोग खींचकर बात का बतंगड़ बना देते हैं. गांधी जी से लेकर शिवाजी तक नॉमिनेशन में आए हैं. महाविकास अघाड़ी का उम्मीदवार (अमीन पटेल) तीन बार अपने बल पर चुनकर आया है. अगर संविधान की बात फेक नेरेटिव है तो आप जो आज कर रहे हैं, वो संविधान से खिलवाड़ है और वो अभी बंद नहीं हुआ है. हिंदू-मुस्लिम के बीच आप (BJP) दीवार खड़ी कर रहे हैं. अगर कुछ काम किया है तो वो बताओ. काम तो कुछ नहीं किया है. इसलिए नया नेरेटिव सेट करना चाह रहे हैं. हम लोग तो गरीबों से जुड़े हैं.