Left Banner
Right Banner

मुझे भारत से डर लगता है, वहां गया तो गिरफ्तार हो जाऊंगा

भारत के मोस्ट वांटेड आतंकी जाकिर नाइक को हिंदुस्तान से डर लगता है, वो अब कभी भारत नहीं आना चाहता…ये बात खुद जाकिर नाइक ने की है. उसने कहा कि अगर वो भारत जाएगा तो उसे भारतीय एजेंसियां गिरफ्तार कर लेंगी. जाकिर ने ये बात एक पाकिस्तानी यूट्यूबर के पॉडकास्ट में इंटरव्यू के दौरान कहीं. इस दौरान उसने अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी बातें कीं और कई खुलासे भी किए.

18 सितंबर को यूट्यूब पर रिलीज हुए इस पॉडकास्ट में जाकिर नाइक ने ये भी बताया कि वो पाकिस्तान गया था. उसने साफ कहा कि उसे भारत से डर लगता है और अब वो वहां कभी वापस नहीं जाएगा. नाइक को भारत में अपनी गिरफ्तारी का डर सता रहा है. उसे पता है कि जैसे ही वो भारत में कदम रखेगा उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा, इसलिए उसने वहां जाने से साफ इनकार कर दिया है. नाइक ने भले ही भारत न आने की बात कही है लेकिन उसे यहां न आ पाने का मलाल भी है. इटंरव्यू में उसने बताया कि वो भारत के खुले मैदान में दावत को मिस करता हैं.

‘पाक जाता तो भारत मुझे ISIS का साथी बता देता’

एक ऐसा शख्स जो धर्म को इतना अच्छे से समझाते हैं, वो आखिर भारत क्यों नहीं जा सकते, इस सवाल के जवाब में नाइक ने कहा कि उसके लिए पाकिस्तान का वीजा पाना बस एक कॉल दूर है. उसके लिए वहां रहना ज्यादा आसान है. उसने बताया कि साल 2020 में वो पाकिस्तान जाने की तैयारी में था, लेकिन कोरोना महामारी के चलते उसका वहां जाना हो नहीं सका. नाइक ने आगे कहा कि अगर वो पाक जाता तो भारत उसे ISIS का साथी बता देता.

‘भारत मुझे आतंकी मानता है’

जाकिर नाइक ने आगे बताया कि अब वो फिर से पाकिस्तान जाना चाहता है. उसने कहा कि अल्लाह चाहेंगे तो इस साल वो पाकिस्तान जाएगा. उसने कहा कि भारत जाना आसान है, लेकिन वहां से बाहर आना मुश्किल है. नाइक ने साफ कहा कि अगर वो भारत आया तो उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा, क्योंकि भारत उसे नंबर 1 आतंकी मानता है. उसने कहा कि भारत के कई लोग मुसलमान बनना चाहते हैं, मुस्लिम धर्म को अपनाना चाहते हैं ऐसे में भारत के लिए तो वो आपकी ही हैं.

बचपन में हकलाता था जाकिर नाइक

इस पॉडकास्ट इंटरव्यू के दौरान जाकिर नाइक ने अपने बचपन को लेकर भी बात की. उसने बताया कि वो जब छोटा था तो हकलाता था, उसके टीचर्स उससे सहानुभूति रखती थी और तरस खाती थी. नाइक ने बताया कि वो मुंबई के क्रिश्चियन स्कूल में था, लेकिन उसमें 70 प्रतिशत मुस्लिम बच्चे पढ़ते थे.

भारतीय मुसलमानों को भाड़काने की कोशिश

भगोड़े इस्लामिक प्रचारक जाकिर नाइक ने हाल ही में वक्फ बिल को लेकर भारतीय मुसलमानों को भड़काने की भी कोशिश की थी. नाइक ने एक बयान जारी कर भारतीय मुसलमानों से इस बिल को रोकने की अपील की थी. उसने अपने बयान में कहा था कि मुसलमानों को वक्फ संपत्तियों को बचाना चाहिए और इस विधेयक को रोकना चाहिए. हालांकि नाइक की अपील के बावजूद कई बड़ी मुस्लिम संगठनों को वक्फ बिल का समर्थन मिला है. ये लोग खुलकर बिल के पक्ष में खड़े हैं.

Advertisements
Advertisement