फेमस यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. वे यूट्यूबर समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट का हिस्सा बने थे. इसी दौरान उन्होंने पैरेंट्स को लेकर ऐसा जोक मारा जिसके बाद से उनका हर तरफ भारी विरोध देखने को मिला. रणवीर इलाहाबादिया पिछले कुछ समय से किसी के भी टच में नहीं थे. लेकिन अब सोशल मीडिया पर यूट्यूबर फिर से एक्टिव हुए हैं. उन्होंने फैंस से माफी मांगी है और बताया है कि उन्हें मारने की धमकी मिल रही है और वे अपनी सेफ्टी को लेकर भी फिक्रमंद हैं.
रणवीर ने क्या कहा?
अब इस मामले में रणवीर ने कहा- मैं माफी मांग रहा हूं. मैंने गलत बोला है. मैं और मेरी टीम पुलिस के साथ पूरी तरह से कोऑपरेट कर रही है. मैं सभी प्रॉसेस फॉलो करूंगा और सभी एजेंसीज के लिए मौजूद रहूंगा. पैरेंट्स को लेकर किया गया मेरा रिमार्क बहुत संवेदनशील और अनुचित है. मैं इसके लिए दिल से माफी मांगता हूं और ये मेरा दायित्व है कि मैं कुछ बेहतर करूं.
किस बात से डरे हुए हैं रणवीर?
मैं लगातार देख रहा हूं कि मुझे और मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी मिल रही है. लोग मरीज बनने के बहाने मेरी मां के क्लिनिक में आ रहे हैं और वे बहुत आक्रमक नजर आ रहे हैं. मैं बहुत डरा हुआ हूं और मुझे नहीं पता कि ऐसे में मुझे क्या करना चाहिए. लेकिन मैं भाग नहीं रहा हूं. मुझे देश की पुलिस और न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है.
समय रैना के शो में शिरकत कर विवादों में आए रणवीर इलाहाबादिया अब जनता के निशाने पर हैं. उनके जोक की हर तरफ आलोचना हो रही है. तमाम स्टार्स की प्रतिक्रिया भी इसपर आई है. वहीं समय रैना को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ा है. रणवीर इलाहाबादिया ने पैरेंट्स को लेकर ऐसा जोक मारा था जिसके बाद से ही उनके खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है. समय और रणवीर समेत कई और यूट्यबर्स के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.