सुपौल : मैं डीएम बोल रहा हूं, हमारी बात लालो मंडल से हो रही है न. कितने घंटे बिजली मिलती है. बिहार सरकार की ओर से राज्य के सभी उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने की योजना को लेकर जिला प्रशासन पूरी सक्रियता से कार्य कर रहा है.
जिलाधिकारी सावन कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष से विभिन्न प्रखंडों के लाभुकों से फोन पर बात कर इस योजना के क्रियान्वयन एवं बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता को लेकर फीडबैक लिया. डीएम ने मरौना प्रखंड की चमेली देवी, छातापुर प्रखंड के प्रमोद मेहता और सुपौल प्रखंड के लालो मंडल से दूरभाष पर बातचीत की.
इन लाभुकों ने बताया कि उन्हें औसतन 23 घंटे तक बिजली आपूर्ति मिल रही है, साथ ही 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली योजना से उन्हें आर्थिक राहत भी मिली है. सभी लाभुकों ने इस पहल को ऐतिहासिक कदम बताया. जिलाधिकारी ने बताया कि सरकार की मंशा है कि राज्य के प्रत्येक वर्ग तक गुणवत्तापूर्ण बिजली पहुंचाई जाए.
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन लगातार उपभोक्ताओं से फीडबैक लेकर योजना की निगरानी कर रहा है, ताकि कहीं कोई समस्या हो तो उसका त्वरित समाधान किया जा सके. बता दें कि बिहार सरकार ने प्रदेश के सभी बिजली उपभोक्ताओं को हर महीने 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त देने की घोषणा की है. इसका लाभ अब ज़मीनी स्तर तक पहुंच रहा है, जिसे लेकर जनता में सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है
.