‘बीवी से तंग आ गया हूं, अब जीना नहीं चाहता’, पति ने लाइव वीडियो में जहर खाकर दी जान, ससुर पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

यूपी के बस्ती में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां बिजरा गांव के रहने वाले एक युवक ने अपनी पत्नी और ससुर द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित किए जाने से तंग आकर जहर खाकर आत्महत्या कर ली. मृतक ने जान देने से पहले एक वीडियो भी बनाया है, जिसमें उसने पत्नी से प्रताड़ना के बारे में अपनी आपबीती सुनाई है.

वीडियो में युवक रोते-रोते यह कह रहा है- ‘अब मैं अपनी बीवी से तंग आ गया हूं. और जीना नहीं चाहता.’ इतना कहते ही उसने ज़हर की शीशी मुंह में लगाकर उसे पी लिया. जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई. युवक को अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

दरअसल, हरैया थाना क्षेत्र के बिजरा गांव के रहने वाले राज की शादी बीते 22 मई को खुशी के साथ बड़ी धूमधाम से हुई थी. शादी के कुछ ही दिनों बाद पति-पत्नी के बीच कहासुनी होने लगी. एक दिन खुशी का राज से किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिससे नाराज खुशी अपने पिता के घर चली गई.

राज ने पुलिस को एक शिकायती पत्र भी दिया था जिसमें उसने अपने ससुर पर आरोप लगाया था कि उसके ससुर उसे फोन पर लगातार धमका रहे हैं. राज के अनुसार, उसके ससुर और पत्नी मिलकर उसे धमका रहे थे कि खुशी के पेट में जो बच्चा है, उसे गिरा देंगे और खुशी की दूसरी शादी करा देंगे. इतना ही नहीं उसे और उसके परिवार वालों को दहेज उत्पीड़न के झूठे मुकदमे में फंसाने की भी धमकी दी जा रही थी. राज का यह भी आरोप था कि उसकी पत्नी अपने पिता के कहने पर ही यह सब कर रही थी.

राज ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में यह भी बताया था कि उसकी पत्नी और ससुर उसके पिता पर अपनी जमीन वसीयत करने का भी दबाव डाल रहे थे. लगातार मानसिक प्रताड़ना और धमकियों से तंग आकर राज ने खौफनाक कदम उठाया और जहर खा लिया. जहर खाने से पहले एक वीडियो भी बनाया, जिसमें उसने दर्द भरी दांस्ता सुनाई. आखिर में मौत को गले लगा लिया.

मामले में हरैया सर्किल के डीएसपी संजय सिंह ने बताया कि एक युवक द्वारा जहर खाने की सूचना मिली थी. उसने वीडियो भी बनाया था. मौके पर पुलिस गई थी. फिलहाल, युवक के शव को कब्जे में लेकर पूछताछ की जा रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है. अभी मृतक के परिजनों की तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है, जिस वजह से इस मामले में मुकदमा पंजीकृत नहीं हो सका है.

Advertisements