मुझे जान से मारने की धमकियां मिल रहीं…’, ट्रंप कैबिनेट की पहली मीटिंग में बोले एलॉन मस्क 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट की बुधवार को पहली मीटिंग हुई. इस बैठक में DOGE प्रमुख अरबपति कारोबारी एलॉन मस्क (Elon Musk)  ने भी शिरकत की. इस बीच उन्होंने कैबिनेट को बताया कि उन्हें जान से मारने की ढेरों धमकियां मिल रही हैं.

व्हाइट हाउस में जैसे ही कैबिनेट की बैठक शुरू हुई. ट्रंप ने मस्क से DOGE के कामकाज को लेकर सवाल किया. इस पर मस्क ने कहा कि वह विभाग में बहुत मेहनत से काम कर रहे हैं. हमें बहुत सारा सरकारी पैसा बचाना है. DOGE की टीम इसी काम में लगी हुई है. हमारा उद्देश्य बेतहाशा सरकारी खर्चों पर लगाम लगाना ही है. अगर हम ऐसा नहीं करेंगे तो अमेरिका दिवालिया हो जाएगा.

मस्क ने कहा कि राष्ट्रहित के इस का के लिए मुझे जान से मारने की धमकियां भी मिल रही हैं. इस समय हमारा देश 2 ट्रिलियन डॉलर के घाटे में है. लेकिन मेरा मानना है कि हम गलतियां करते हैं. DOGE भी गलतियां करेगा क्योंकि हम परफेक्ट नहीं है. लेकिन जब हम गलती करते हैं, तो उस गलती को कितनी जल्दी दुरुस्त करते हैं. ये बड़ा सवाल है.

Advertisements
Advertisement