मध्य प्रदेश के बैतूल में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसका शव जंगल में पेड़ से लटका हुआ मिला. युवक ने मरने से पहले अपने हाथ पर अपनी गर्लफ्रेंड के लिए मैसेज लिखा. इसके साथ ही उसने अपनी गर्लफ्रेंड का नाम भी लिखा. युवक ने अपने हाथ की हथेली पर पेन से लिखा, “मैं जा रहा हूं…” उसने अपने हाथ पर ही गर्लफ्रेंड का नाम भी लिखा.
युवक अपने घर से अपनी मौसी के घर जाने के लिए निकला था, लेकिन मौसी के घर पहुंचने से पहले ही उसने जंगल में मौत को गले लगा लिया और फांसी के फंदे पर लटककर खुदकुशी कर ली. जंगल में युवक का शव पेड़ से लटका हुआ था, जिसे पुलिस ने पेड़ से नीचे उतारा और फिर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भजवा दिया. युवक का शव उसके गांव से दूसरे गांव में मिला.
पेड़ पर लड़का मिला शव
मृतक युवक बाचा का रहने वाला था, जबकि उसका शव डोलीढाना गांव में पेड़ पर लड़का मिला. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. हालांकि शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का ही लग रहा है. युवक एमबीए का छात्र था और आदिवासी परिवार से था. पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम भी इस मामले को आत्महत्या का ही बता रही है. हालांकि जांच पूरी होने के बाद ही सच्चाई सामने आएग
MBA की पढ़ाई कर रहा था युवक
बाचा गांव के रहने वाले मृतक युवक का नाम ईश्वर उइके बताया जा रहा है जो भोपाल में रहकर एमबीए की पढ़ाई कर रहा था. भोपाल से ईश्वर सोमवार को ही अपने गांव आया था. इसके बाद वह अपने घर से मौसी के घर पर जाने का कहकर निकला. ईश्वर की मौसी का घर डोलीढाना में है, लेकिन वह वहां नहीं पहुंचा और जंगल से उसका शव पेड़ पर एक दुपट्टे से लटका मिला.
प्रेम प्रसंग का हो सकता है मामला
मृतक ईश्वर के हाथ पर लड़की का नाम और “मैं जा रहा हूं” वाला नोट देखकर पुलिस को ये मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है. अब पुलिस जिस लड़की का नाम मृतक के हाथ पर लिखा था. उसकी तलाश कर रही है, जिसके बाद उससे पूछताछ की जाएगी. पुलिस ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवक की आखिरी बार बात और मुलाकात किससे हुई थी.