जा रहा हूं शेरवानी लेने’… राहुल ने अपने पापा से कही ये थी बात, बाद में पता चला सास भी गई है उसके साथ

देशभर में इन दिनों अलीगढ़ के सास और दामाद के प्रेम कहानी की खूब चर्चा हो रही है. यहां दामाद शादी से 9 दिनों पहले ही अपनी होने वाली सास को लेकर भाग गया है. पुलिस की टीम उनकी दिन-रात तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक पुलिस को इसमें सफलता नहीं मिली है. इस पूरे मामले में एक अधिकारी ने बताया कि राहुल भागने से पहले घर में शेरवानी लेने जा रहा हूं कहकर निकला था.

Advertisement

अलीगढ़ के मंडराक थाना क्षेत्र के मनोहरपुर गांव से सास का दामाद के साथ भागने का मामला सामने आया है. दामाद राहुल की शादी जितेंद्र की बेटी शिवानी के साथ तय हुई थी, यह शादी 16 अप्रैल को होनी थी. हालांकि, इससे पहले ही राहुल अपनी होने वाली सास अपना देवी को लेकर भाग गया. बताया जा रहा है कि पिछले 4 महीनों से दोनों प्रेम संबंध में थे. इस दौरान वह 20-20 घंटे तक फोन पर बात किया करते थे.

रुद्रपुर के लिए निकला था राहुल
शादी की तारीख नजदीक आने के चलते दोनों के अंदर एक बेचैनी सी शुरू हो गई थी. इस बीच दोनों ने भागने की योजना बनाई. 6 अप्रैल को राहुल ने पिता को बताया कि मेरी जीजा से बात हो गई है. मैं शेरवानी लेने रुद्रपुर (उत्तराखंड) जा रहा हूं. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इसके बाद गांव के दो लोग राहुल को बाइक पर बैठकर कासगंज छोड़ने निकले थे. हालांकि, उन्होंने कासंगज से पहले ही उसे छोड़ दिया था.

जांच में जुटी पुलिस
इसके बाद राहुल कासगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंचा और यहां उसने रुद्रपुर जाने के लिए टिकट ली, लेकिन वह ट्रेन में नहीं बैठा. राहुल की फोन पर सास से बात हुई, जिसके बाद वह वापस अलीगढ़ लौट आया. बाद में दोनों एक साथ घर से भाग गए. पीड़ित परिवार ने 7 अप्रैल को महिला की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इस पूरे मामले में सास और दामाद की तलाश में पुलिस की तीन टीमें लगी हुई है. हालांकि, 8 दिन बीत जाने के बाद ही पुलिस के हाथ अब तक खाली है.

Advertisements