सीने में दर्द हो रहा’… डॉक्टर के सामने ही बेहोश हो गया युवक, 41 मिनट तक CPR और शॉक देकर बचाई जान

मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के नागदा क्षेत्र में आज एक ऐसी घटना घटित हुई, जिसमें डॉक्टर और उनके स्टाफ की अथक मेहनत से एक युवक की जान बचा ली गई. युवक सीने में दर्द होने की शिकायत लेकर डॉक्टर के पास पहुंचा था, लेकिन डॉक्टर युवक को देख पाते इसके पहले ही वह कुर्सी से नीचे गिर पड़ा. डॉक्टर ने तुरंत इलेक्ट्रिक शॉक और सीपीआर देकर उसकी जान बचा ली गई. वर्तमान में युवक को इंदौर एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

उज्जैन के नागदा का रहने वाला सन्नी गहलोत बुधवार दोपहर को सीने में दर्द की शिकायत लेकर डॉ सुनील चौधरी से इलाज करवाने के लिए चौधरी अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर पहुंचा था. सन्नी डॉक्टर चौधरी की ओपीडी में अपना नंबर आने का इंतजार ही कर रहा था कि तभी डॉक्टर के सामने ही वह अचानक बेहोश हो गया. डॉक्टर ने तुरंत सन्नी की प्राथमिक जांच की तो पता चला कि उसकी पल्स ही बंद हो चुकी है, जिसके बाद डॉक्टर ने ओपीडी मे ही उसे सीपीआर और इलेक्ट्रिक शॉक देना शुरू कर दिया.

डॉक्टर के साथ ही उनके स्टाफ ने भी सन्नी को बचाने का प्रयास किया. यही कारण था कि 12 शाॅक और 41 मिनट तक स्टाफ की मेहनत के बाद सन्नी की धड़कनेवापस आ गई. जानकारी देते हुए सन्नी की जान बचाने वाले डॉक्टर सुनील चौधरी ने बताया कि पढ़ाई के दौरान हमें सिखाया जाता था कि अगर अचानक किसी भी व्यक्ति की पल्स आना बंद हो जाए तो 30 से 45 मिनट तक शॉक और सीपीआर देने से दिल की धड़कने वापस आ जाती है.

घटना का वीडियो वायरल

हमने सन्नी के केस में भी उसके बेहोश होने के बाद कुछ ऐसा ही प्रयोग किया और शुरुआत के 12 मिनट तक उसे सीपीआर देते रहे फिर हमें रिस्पांस मिला और सन्नी की धड़कन वापस आ गई. सन्नी को इलाज के लिए इंदौर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में डॉक्टर के सामने कुर्सी पर बैठे हुआ सन्नी अपना बीपी चेक करवा ही रहा था कि इस बीच वह बेहोश होकर फर्श पर गिर गया था.

Advertisements