महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के नतीजे अब लगभग साफ हैं. महायुति एक बार फिर बंपर जीत की ओर आगे बढ़ रही है. महा विकास अघाड़ी का सूपड़ा साफ होते नजर आ रहा है. इसी बीच बीजेपी नेता और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का एक बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा, ‘लोगों ने अपना जनादेश दे दिया है और लोगों ने एकनाथ शिंदे को असली शिवसेना के रूप में स्वीकार कर लिया है और अजित पवार को एनसीपी की वैधता मिल गई है.’ इस दौरान उन्होंने राज्य के अगले मुख्यमंत्री को लेकर भी बयान दिया है.
सीएम को लेकर क्या बोले फडणवीस
फडणवीस ने राज्य के अगले सीएम के सवाल पर कहा, ‘सीएम के चेहरे पर कोई विवाद नहीं होगा. यह पहले दिन से तय था कि चुनाव के बाद तीनों पार्टियों के नेता एक साथ बैठेंगे और इस पर फैसला करें. फैसला सभी को मान्य होगा, इस पर कोई विवाद नहीं है.’ इस दौरान फडणवीस ने कहा कि मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं और हर चक्रव्यूह को तोड़ने जानता हूं.
महिला वोटर्स को दिया धन्यवाद
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों से पता चलता है कि राज्य पीएम नरेंद्र मोदी का समर्थन करता है. उन्होंने महिला मतदाताओं को विशेष रूप से धन्यवाद दिया. फडणवीस ने कहा कि ये बीजेपी की जीत है, इसमें मेरा योगदान बहुत छोटा है. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने दिखा दिया है कि एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली पार्टी ही बालासाहेब ठाकरे की असली शिवसेना है.
#WATCH | Mumbai | Maharashtra Deputy CM Devendra Fadnavis says, "People have given their mandate and people have accepted Eknath Shinde as the real Shiv Sena and Ajit Pawar has got the legitimacy of NCP."#MaharashtraElection2024 pic.twitter.com/OyEQIzwq8i
— ANI (@ANI) November 23, 2024
बता दें कि महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी को अभूतपूर्व 129 सीटों पर जीत मिलती दिख रही है. यही वो पार्टी है, जो महाराष्ट्र में महज 6 महीने पहले लोकसभा चुनाव के नतीजों में बेहद कमजोर नजर आ रही थी. पार्टी को सिर्फ 9 लोकसभा सीटों पर जीत मिली थी.